दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Paypal Account Ko Delete Kaise Kare.अगर आप ऑनलाइन दुनिया में पैसा कमा रहे है आप कभी न कभी paypal के बारे में सुना होगा.
Paypal एक बहत बड़ी international company है.अगर आप freelancing, ब्लॉग्गिंग या फिर ऑनलाइन से पैसा कमा रहे है आप के पास एक paypal अकाउंट रहेना बहत जरुरी है.
बहत बड़े बड़े bussinessman भी paypal का इस्तिमाल करते है कियुकी उन को इंडिया से ज्यादा पैसा बहार की देश में मिलता है और उस काम में paypal एक अच्छा भूमिका निवता है.
सभी देशो में paypal चल रहा है लेकिन कुछ कुछ ऐसे कम देश है जहा paypal नही चलता है.आज में आपको पुरे डिटेल में बतायुन्गा की आप अपना paypal अकाउंट को डिलीट जैसे करे.
अगर आपके पास एक paypal अकाउंट है उससे अगर आप डिलीट करना चाहते है किसी कारण से में आप को बतायुन्गा.मेरे इस पोस्ट को step by step फॉलो करने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे.Paypal अकाउंट को डिलीट करने से पहेले चलिए जानते है paypal किया है.
Read This:Telegram Account Ko Delete Kaise Kare
Read This:Flipkart Account Ko Delete Kaise Kare
Paypal Account Kiya Hai
Paypal को 1998 December में लांच किया गया था.ये एक international पेमेंट gateway है जिसकी मदत से आप अपना पैसा को लेन-देन कर सकते है.अगर आप किसी को पैसा भेजना या किसी से पैसा receive करना चाहते है paypal बहत मदत करता है.
अगर आप इंडिया के बहार किसी को पैसा भेजना या receive करना चाहते है इस में paypal एक अच्छे भूमिका निवती है.इंडिया के अन्दर paypal का इस्तिमाल इतना कोई नही करता है.
अगर आप किसि कारण से अपना paypal अकाउंट को डिलीट करना चाहते है में आप को निचे स्टेप by स्टेप बताया हूँ.आप को सारे स्टेप को अच्छे से पढना है उस के बाद आप के मन में कोई भी dout नही रहेगा.आप के मन में जो सवाल था paypal account ko delete kaise kare वो solve हो जायेगा.
Paypal Account Ko Delete Kaise Kare
Paypal अकाउंट को डिलीट करने केलिए आप को बस कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा उस के बाद आप अपना अकाउंट कुछ टाइम के अन्दर close/delete कर सकते है.में निचे आप को बताया हूँ की paypal account ko delete kaise kare.
Step-1 सबसे पहेले आप अपना paypal अकाउंट में Log In करे.आप अपना email id और पासवर्ड देके अपना अकाउंट को ओपन करे कियुकी अकाउंट को access करने के बाद आप अपना अकाउंट को close कर सकते है.
Step-2 अकाउंट में log in होने के बाद अब आप paypal की होम पेज पर पहँच गए है.जहापे आपका सारे डिटेल आप को देखने को मिलता होगा.
Step-3 अब आप को ऊपर में आप का नाम देखने को मिलता होगा वहां क्लिक करे.अब आपको बहत सारे आप्शन देखने को मिलता होगा आप “Account Settings” में क्लिक करे.
Step-4 एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहा आप को बहत सारे आप्शन देकने को मिलता होगा जो अपके अकाउंट संभदित होगा.आप “Account Preferences” में क्लिक करे.
Step-5 अब आपको निचे “Close Account” का लिखा हुआ देखने को मिलता होगा.अगर आप अपना अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो वह क्लिक करे अब आपको मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का कोड आयेगा जिस मोबाइल नंबर आप आपने अकाउंट बनाने समाय पर दिए थे.
OTP डालने के बाद आप को कुछ question paypal पूछेगा ये सिर्फ survey केलिए है आप आपना अकाउंट को कियु डिलीट करना चाहते है उसका कारण डालके Submit में क्लिक करे.
Finally अब आप का अकाउंट कुछ टाइम के अंदर डिलीट हो जायेगा आप को एक mail भी मिल जायेगा paypal से उसको आप देख सकते है.ऊपर में दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप को पता चल गया होगा की Paypal account ko delete kaise kare.
Final Word
मुझे उमीद है में आप को paypal account delete kaise kare सारे इनफार्मेशन अच्छे से दिया हूँ.मेरे इस पोस्ट को पढने के बाद आप को अछे से पता चल गया होगा.अगर आप के मन में इस टॉपिक के रिलेटेड कोई सवाल है या फिर account डिलीट करते टाइम आप को कोई मुसीबात आ रहा है निचे आप कमेंट करे में आप का सवाल का जवाब देने को कोसिस करूँगा.आज की पोस्ट अगर आप को अच्छा लगा आप अपने फिमिली मेम्बर या अपनी फ्रेंड के साथ शेयर करे.