Jindal Company Ka Malik Kaun Hai

दोसो स्वागत करता हु आज की एक नया पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Jindal Company Ka Malik Kaun Hai.इस के साथ साथ में आप को जिंदल कंपनी से जुड़े बहत सारे जानकारिया इस पोस्ट में देने वाला हु.

जैसा की  जिंदल किस देश की कंपनी  है और उस के साथ साथ में आप को बताने जा रहा हु की आखिर जिंदल कंपनी  में किया प्रोडक्शन होता है.ये सब जानने केलिए मेरे इस हिंदी पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े.

जिंदल कंपनी काफी समय से  स्टील manufacturing प्रोडक्शन कर रहा है.जैसा की मार्किट में आप अगर कोई स्टील की सामान खरीद ने जायेंगे तो आप को जिंदल कंपनी की स्टील मिल जायेगा.

जिंदल कंपनी की स्टील को काफी लोगो पसंद करते है ऐसे तो बहत सारे स्टील की कंपनी अभी की समय में मार्किट में आ गए है लेकिन जिंदल की स्टील उस की प्राइस और क्वालिटी को लेके काफी फेमस है.

दोस्तों ऐसा नही की जिंदल कंपनी सिर्फ स्टील की प्रोडक्शन करता है स्टील के अलावा भी बहत सारे लोहे का सामान भी प्रोडक्शन करता है.

Jindal Company Ka Malik Kaun Hai, Jindal Company Ka Suruat Kab Hua Tha, Jindal Company Ka Headquarter Kaha Hai

Jindal Company Ka Malik Kaun Hai:

दोस्तों जिंदल कंपनी की मालिक  सज्जन जिंदल है.सज्जन जिंदल कंपनी की चेयरमैन और फाउंडर है.उन का पिता का नाम ओमप्रकाश जिंदल है और माता का नाम सावित्री जिंदल है.

ओमप्रकाश जिंदल की और भी 3 बेटे है जिनका नाम पृथ्वीराज जिंदल, नवीन जिंदल और रतन जिंदल भी अपने कंपनी को और आगे लेके केलिए मेहेनत करते है.

2022 की रिकॉर्ड की हिसाब से कुल 21000 employee जिंदल में काम कर रहे है और total income की बात करे तो लग भग 76,643 Crores (US$10 billion) है.

Jindal Company Ka Suruat Kab Hua Tha:

दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा की Jindal Company Ka Malik Kaun Hai अब चलिए जानते है जिंदल कंपनी से जुड़े कुछ जानकारिया.

जिंदल कंपनी की सुरुआत ओमप्रकाश जिंदल के द्वारा  हरयाणा में हुआ था.ओमप्रकाश जिंदल के देहांत के बाद उनके बेटे सज्जन जिंदल कंपनी के मालिक है और उनके परिवार कंपनी की देख रेख करते है.

Jindal Company Ka Headquarter Kaha Hai:

जिंदल कंपनी की हेड क्वार्टर न्यू डेल्ही में है.दोस्तों जिंदल कंपनी बहत सारे युबाओ को नौकरी भी प्रदान करता है.अगर आप भी जिंदल कंपनी में नौकरी करना चाहते है तो जरुर इस का फ़ायदा उठाये.हर साल जिंदल नया नया नौकरी की notification लाता रहेता है.

जिंदल कंपनी किया किया प्रोडक्शन करता है:

दोस्तों जिंदल कंपनी स्टील के अलावा भी बहत सारे लोहे के सामान को प्रोडक्शन करने में मसूर है. जैसा की मैंने आप को पहेले भी बताया हु की जिंदल कंपनी की सुरुआत पहेले हरयाणा में हुआ था.सुरुआत की दिनों में पहेले कंपनी ने स्टील की प्रोडक्शन करता था.

उस के बाद हरयाणा में जिंदल कंपनी की स्टील लोगो को पसंद आने लगा.उस के बाद पुरे भारत में जिंदल कंपनी की स्टील लोगो को धीरे धीरे पसंद आने लगा.उस के बाद कंपनी ने स्टील के अलावा बहत सारे सामान को भी प्रोडक्शन करने लगा.

  1. रेल
  2. अर्ध-समाप्त
  3. प्लेट्स और कॉइल्स
  4. स्पीडफ्लोर्स
  5. कोण और चैनल
  6. वायर रॉड्स
  7. जिंदल पैंथर सीमेंट
  8. गढ़े हुए खंड
  9. बेलनाकार सलाखें
  10. समानांतर निकला हुआ किनारा बीम और कॉलम
  11. जिंदल पैंथर टीएमटी सरिया
Last Word:

आज की पोस्ट Jindal Company Ka Malik Kaun Hai आप को कैसा लगा मुझे जरुर बताये.इस तरहा नया नया जानकारिया केलिए मेरे इस ब्लॉग को subscribe करे.आगे ऐसे अच्छे जानकारिय में आप के साथ जरुर शेयर करूँगा.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment