Chand Mein Zameen Kaise Kharidenge 2023

एक फ्रेश नया पोस्ट में आपको स्वागत करता हु आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Chand Mein Zameen Kaise Kharidenge 2023.

जी बिलकुल आप सही सुना आज में आप को बतायुंगा how to buy land on moon (Chand Mein Zameen Kaise Kharidenge 2023).

इस बात को सुनकर कई लोगो को हसी आया होगा की हम भला कैसे चाँद में ज़मीन खरीद सकते है.लेकिन कुछ लोग को मालूम होगा की ये बात बिलकुल सच है.

बहत सारे बॉलीवुड स्टार जैसे Late Sushant Singh Ratput चाँद में ज़मीन खरीद चुके है.ये नही की चाँद में ज़मीन खरीदने केलिए आप को बहत सारे पैसा देता पड़ेगा.चाँद में ज़मीन की कीमद बहत सस्ता होता है.

आप को सायद इस बात याद  होगा फेमस बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान को किसी फेन ने उनके जन्म दिन पर चाँद में ज़मीन खरीद के गिफ्ट में दिया था.इस खबर उस टाइम बहत चर्चे में भी था.

इसलिए हमारे जैसे आम इंसान भी चाँद में ज़मीन खरीद सकते है.जिस तरहा आप ज़मीन को are की हिसाब से खरीदते है ठीक उस तरहा चाँद में भी are की हिसाब से बेचा जाता है.

आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा आखिर चाँद में 1 are की ज़मीन की कीमत किया होता है ये सवाल  की जवाब भी आगे इस पोस्ट में दिया हु जानने केलिए पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े.

Chand Mein Zameen Kharidne Keliye Kiya Kiya Document Chahiye:

जैसे की ज़मीन खरीदने के समय में हमको बहत सारा डॉक्यूमेंट की जरुरत होता है लेकिन चाँद में जमींद खरीदने केलिए आप को कोई भी डॉक्यूमेंट की जरुरत नही होता है.

चाँद में ज़मीन  ख़रीदे केलिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना बहत जरुरी है.

  1. Paypal Account

           Or

              Credit Card or Debit Card

        2) Email ID

हर किसी के पास एक email ID तो होता है कियु की आज कल सब के पास एंड्राइड मोबाइल होता है और एंड्राइड मोबाइल इस्तिमाल करने  केलिए आप को ईमेल ID चाहिए.

लेकिन Paypal Account नही होता है.अगर आप को paypal अकाउंट के बारे में नही पता है  कुछ सब्धो  में आप को बताता हु पेपल एक ऐसी पेमेंट gateway है जो International Transaction में काम आता है.

जैसा की में अगर आप को और थोडा डिटेल्स में समझा यु हमारे इंडिया में हम जो Transaction करते है उस को Domestic Transaction कहेते है लेकिन अगर हम कोई इंडिया से बहार Transaction करते है उस को International Transaction करते है,

और इंडिया में transaction करते समय हम इंडिया की पेमेंट गेटवे का इस्तिमाल करते है जैसा की paytm, फ़ोन पे, गूगल पे अदि उस तरहा International Transaction केलिए हम को International Gateway का मदत लेना पड़ेगा.

Paypal International Transaction केलिए इस्तिमाल होता है लेकिन सिर्फ paypal नही paypal की तरहा ऐसे बहत सारे international पेमेंट गेटवे भी है लेकिन जो सबसे ज्यादा इस्तिमाल होता वो पेपल है.

अगर आप के पास पेपल अकाउंट नही है तो आप youtube से देखके बना सकते है पेपल अकाउंट बनाना बहत आसन  है और घर में बैठ कर बना सकते है.

लेकिन दोस्तों अगर फिर भी पेपल अकाउंट नही बना पा रहे है तो  आप की बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपोयग कर सकते है.

लेकिन पहेले आप को चेक करने पड़ेगा की उस क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड International Transaction केलिते eligible है या नही ये जानके केलिए आप बैंक में जा सकते है या फिर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.

Chand Mein Zameen Kaise Kharidenge 2023:

दोस्तों आज इंडिया की स्पेस एजेंसी और बाकि देशो की स्पेस एजेंसी चाँद के बारे में बहत सारे रिसर्च कर रहे है.हलाकि अभी तक चाँद के बारे में इतना कुछ इनफार्मेशन नही मिला है.

चाँद में ज़मीन खरीदने केलिए आप को LunarRegistry वेबसाइट को जाना पड़ेगा.इस वेबसाइट का इस्तिमाल करके आप चाँद में ज़मीन  खरीद सकते है.दोस्तों में आप को बता दू ये वेबसाइट कोई फ्रॉड नही है.ये legal वेबसाइट है.

अगर आप भी चाँद में ज़मीन  खरीदने चाहते है तो मेरे स्टेप को फॉलो करे उस के बाद आप भी 5 min में चाँद में ज़मीन खरीद सकते है.

स्टेप#1

चाँदमें ज़मीन  खरीदने केलिए आप को उस का ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा और यहाँ से सारे लोगो ज़मीन खरीद रहे है.उस के बाद Buy Moon Property में क्लिक करे.

Screenshot 34
Chand Mein Zameen Kaise Kharidenge 2023

स्टेप#2

दोस्तों अब आप को चाँद की बहत जगहा देखने को  मिलेगा जैसे Bay Of Rainbows, Sea Of Rains, Lake Of Dreams, The Lunar ALPS, Lake Of Happiness अदि.

आप को सेलेक्ट करना पड़ेगा  चाँद की कोन सी जगहा में ज़मीन  खरीदेंगे.दोस्तों में आप को बता दू की हर जगहा की ज़मीन की कीमत अलग होता है.

इसलिए आप भी बिलकुल सही तहरा से देखले अपनी budget की हिसाब से.कभी कभी समय में कुछ डिस्काउंट भी होता है और प्राइस भी कम ज्यादा होता रहेता है.

Screenshot 35

स्टेप#3

आप चाँद का जिस जगहा में ज़मीन खरीद देंगे उस में क्लिक करे उस के बाद आप को वहा 4 स्टेप देखने को मिलेगा.उस में आप को सारा डिटेल्स भरना पड़ेगा.

लेकिन आप को कुछ Optional भी मिलेगा अगर आप उस को इस्तिमाल करेंगे तो आप को कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा.जैसा की ज़मीन ख़रीदे ने बाद अगर आप उस का सर्टिफिकेट ईमेल में चाहते है तो उस के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता है.

उन सारे आप्शन को चेक करे और अपने हिसाब से fillup करे उस के बाद Place Order में क्लिक करे.उस के बाद आप पेमेंट के आप्शन में पहंच जायेगा.

अगर आप अपने property की सर्टिफिकेट को घर में आर्डर करना चाहते है तो उस के लिए भी एक्स्ट्रा पेमेंट देना पड़ेगा.

जब अपने सारा डिटेल्स fillup कर देते है उस के बाद फाइनल पेमेंट करे.जैसा की मेने आप को पहेले भी बताया था की आप पेपल और क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है.

अगर आपने property का सर्टिफिकेट अपने ईमेल में लाने केलिए पेमेंट करे होंगे तो कुछ दिन में LunarRegistry के द्वारा आप को मिल जायेगा.

Chand Ka Malik Kaun Hai:

दोस्तों आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा आखिर चाँद का असिल मालिक कौन है में आप को बता दू साल 1967 में 104 देशोने मिल के एक समझोता  किये है जिसमें पुरे तरीके से ये लिखा है की चाँद, तारे सहत अंतरिख्य की सारे चीज़ किसी एक देश की सम्पति नही है.

कोई देश उस सम्पति का दावा नही कर सकता है उस समझोता  में भारत भी सामिल है.इस से ये बात  पता भी चलता है की आप भी अपने सम्पति का दावा नही कर सकते है.

Conclusion:

दोस्तों आज की इस पोस्ट Chand Mein Zameen Kaise Kharidenge 2023 आप को कैसा लगा आप मुझे जरुर बताये.मुझे उमीद है आप को इस पोस्ट अच्छा लगा होगा.इस तरह अच्छे जानकारी में आपके साथ जरुर शेयर करूँगा.

आप का पता चल गया होगा की Chand Ka Malik Kaun Hai.अगर आप भी चाँद में ज़मीन खरीदना चाहते है तो आज ही बुक करे.ऐसा नही की आप सिर्फ खुद के लिए ज़मीन खरीद सकते है आप अपने फॅमिली मेम्बर, दोस्त और अपने गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट भी दे सकते है.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment