ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare-हर देसों में बहत सारे बैंक है में अगर इंडिया की बात कहू तो इस में लिस्ट भी बहत लम्बी है.आज की इस आर्टिकल में हम जानेगे की ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare.
इंडिया की हर आदमी के पास कुछ रहो या न रहो जरुर एक बैंक अकाउंट होता है.कियु की अगर आप के पास एक बैंक अकाउंट है तो आप को पैसा जमा या उठाने में कोई भी संकट नही होता है.
उससे अच्छा ये है की जब आपके पास एक ATM Card होता है. कियु की आप तो जानते है की बैंक में कभी कभी कितना भीड़ जमा होता है अगर उस टाइम में आप को पैसा उठाना होता है तो काफी टाइम लग जाता है.
उससे देखते hua आपके पास एक ATM Card है तो आप कोई भी ATM से पैसा निकाल सकते है.ATM Card उपोयग करना जितना अच्छा है उतना खराप भी है.
कियु की अगर आप के ATM Card में कोई illegal transation हो रहा है जो आप नही कर रहे है इस से आपका बहत नुकसान हो सकता है.
कुछ टाइम के अन्दर आपके अकाउंट में सभी पैसा खाली हो सकता है.दोस्तों अब चलिए जानते है की ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare.
Table of Contents
ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare-
ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare चलिए सब से पहेले जानते है की ATM Card Ko Block Kaise Kare.
ATM Card Ko Block Kaise Kare:
अगर आप का ATM Card कही खो जाता है या उस Card से कोई भी illegal transation हो रहा है तो जल्दी से आपके ATM Card को ब्लाक करना जरुरी है.ATM Card को ब्लाक आप बहत आसान से घर बैठे कुछ टाइम के अन्दर कर सकते है.
ATM Card को ब्लाक करने केलिए आप को बहत सारे तरीका मिल जायेगा जो आपके बैंक देता है जैसे की SMS, eMail, Customer Care Support अदि.में आपको निचे बताया हूँ की आप कैसे अपना ATM को ब्लाक कर सकते है.
SMS Send Karke ATM Card को Block Kare-
सभी बैंक के ग्राहोको के लिए ये सुभिधा दिया जाता है अगर किसी कारण आपका ATM Card खो गया या चोरी या फिर कुछ और कारण से अपना Card को ब्लाक करना चाहते है तो आपके registered मोबाइल नंबर से sms सेंड करके अपना ATM Card को ब्लाक कर सकते है.
लेकिन सवल ये है की sms में किया लिखे इस का जवाब ये है की सभी बैंक का sms भेजने का कोड अलग अलग होता है.आप sms कोड जानने केलिए बैंक का offcial वेबसाइट जरुर visit करे.
✅ Read This: Whatsapp Paisa Kaise Kamata Hai
✅ Read This: SBI Bank Ka Malik Kon Hai
✅ Read This: Aadhar Card Mein Kitne Sim Register Hai Kaise Pata Kare
Internet Banking Se ATM Card Ko Block Kare-
पैसा भेजेना या ऑनलाइन लेन-देन करने में इन्टरनेट बैंकिंग बहत बड़ा काम करता है.इससे बहत आसान होता है.लेकिन उससे बहत सारे काम आप इन्टरनेट बैंकिंग से कर सकते है. जिसमें ATM Card ब्लाक करना भी होता है.
ATM Card को Internet Banking से ब्लाक करने केलिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा.Internet Banking से ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare इस को जानने केलिए आप को कुछ स्टेप को फॉलो पड़ेगा.
Step-1
पहेले आप जिस भी बैंक का इन्टरनेट बैंकिंग इस्तिमाल करते है उस का official इन्टरनेट बैंकिंग वेबसाइट पे जाईये.उस के बाद आप अपना username एंड password दीजिये और लॉग इन कीजिये.में आप को State Bank Of India की नेट बैंकिंग को इस्तिमाल करना बतायुन्गा.
Step-2
उसके बाद आप को “e-Services” option देखने को मिलेगा उस के ऊपर क्लिक करे.
Step-3
उसके बाद आप “ATM Card Services” option में क्लिक करे.
Step-4
उस option को क्लिक करने के बाद आपको “Block ATM Card” option में क्लिक करे.उस के बाद आप अपना अकाउंट नंबर select करना है और “Continue” में क्लिक करना है.
Step-5
अब आपको सिर्फ अपना reason select करना है की किस कारण से आप अपना ATM Card को ब्लाक कर कहे है. उस के साथ साथ कुछ Remark देके submit में क्लिक करे.
उस के बाद आपका registered मोबाइल नंबर के एक OTP(One Time Password) आयेगा.उस को देते ही कुछ टाइम के अन्दर ATM Card permant ब्लाक कर दिया जायेगा.
Email Send Karke ATM Card Ko Block Kaise Kare-
ATM Card को ब्लॉक करने का ये तरीका सायद किसी को पता हो या ना हो लेकिन आप email send करके भी अपना ATM Card को ब्लाक कर सकते है.
लेकिन इस तरीका में कुछ टाइम लग सकता है.आप के पास जिस भी बैंक का atm कार्ड है आप उन बैंक की email ID को ईमेल करके अपना एटीएम कार्ड को ब्लाक कर सकते है.
Customer Care Ko Call Kake ATM Card Ko Block Kare-
सभी बांको में ये सुबिधा भी मिलता है.अगर आपको sms सेंड करना नही अता या फिर आपके पास कोई भी इन्टरनेट बैंकिंग नही है तो आप बैंक की Customer Care को कॉल करके अपना ATM Card को ब्लाक कर सकते है.
लेकिन जब आप कस्टमर केयर से कॉल करेंगे तो आप से verification केलिए आपके अकाउंट से संभादित आपको कुछ सवाल पुचेगे तो आपको उस का जवाब सही सही देना पड़ेगा.
आपके verification ख़तम होने के बाद जब उन् को पता चलेगा की ये अपका अकाउंट है तो वो अपके ATM को Block कर देंगे.
Bank Mein Jake ATM Card Ko Block Kare-
अगर आप चाहते है की आपका ATM Card को बैंक में जाके ब्लाक करने केलिए आपको बैंक की कर्मचारी से बात करके आपका ATM को ब्लाक कर सकते है.
Atm Card Ko Unblock Kaise Kare-
अगर किसी कारन से आप ATM में गलत पिन 3 बार डालते है तो आपका ATM Card को 24 hours केलिए ब्लाक कर दिया जाता है ये सिर्फ security safety केलिए होता है.24 hours होने के बाद आप अपना ATM को फिर से इस्तिमाल कर सकते है.
अगर फ्हिर भी आपका Card वर्क नही कर रहा है तो आप आप बैंक की customer care से बात कर सकते है.अपना प्रॉब्लम कुछ टाइम में सोल्वे कर दिया जायेगा.
दोस्तों इस तरीके से आप के मन में जो सवाल था ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare वो अब दूर हो गया होगा.
Aaj Apne Kiya Sikha-
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare आप को कैसे लगा.में आपको बहत सारे ऐसे तरीका बताया हूँ जिससे आप कुछ टाइम के अन्दर आपका ATM को ब्लाक कर सकते है.
में आपको बताया हूँ की इन्टरनेट बैंकिंग से ATM को ब्लाक कैसे करे, ईमेल करके ATM Card को ब्लाक कैसे करे, SMS करके ATM Card को ब्लाक कैसे करे ऐसे बहत सारे ट्रिक आपके साथ शेयर किया हूँ.ATM Card Ko Block Ya Unblock Kaise Kare
जिससे जानके आपको बहत सारे knowledge मिलेगा.अगर आप को इस पोस्ट अच्छा लगा तो आप शेयर करना ना भूले.तो मिलते है फिर से एक नया पोस्ट में.