दोस्तों स्वागत करता हु आज की और एक नया पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Playstore Ka Malik Kaun Hai और इस के साथ-साथ हम जानेंगे की प्लेस्टोर किस देश की कंपनी है.ये सब जानने केलिए मेरे इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े.
Playstore का मालिक कौन है ये जानने केलिए सबसे पहेले हमको ये जानना होगा आखिर प्लेस्टोर किया है.दोस्तों में आप की जानकारी केलिए बतादू की प्लेस्टोर किया है ये सब जानते होंगे कियुकी की जो लोग स्मार्ट फ़ोन इस्तिमाल कर रहे है वो जरुर अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को देखा होगा.
दोस्तों प्ले स्टोर एक ऐसा ऐप है इसके जरिये आप कोई भी ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है.आप चाहे कोई भी स्मार्ट फ़ोन ख़रीदे लेकिन प्लेस्टोर आप के मोबाइल में पहेले से इनस्टॉल हुआ होगा.
Table of Contents
Playstore Ka Malik Kaun Hai
Playstore का मालिक गूगल है.दोस्तों आप सबको मालूम होगा गूगल एक बहत बड़ा सर्च इंजन है.जिसकी मदत से हम लोग इन्टरनेट से कुछ सर्च करके इसका जवाब धुन सकते है और गूगल कुछ सेकंड में आप को उस का रिजल्ट दे देता है.
गूगल की founder Larry Page और Sergey Brin है और गूगल कंपनी की CEO Sundar Pichai 2 OCT 2015 से अभी तक काज्य में है.
Playstore एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है.जिस भी स्मार्ट फ़ोन में एंड्राइड ओप्रतिंग सिस्टम होता है उस में पहेले से ही प्लेस्टोर इनस्टॉल होता है.
Playstore की मदत से हम अपना मोबाइल में ऐप को इनस्टॉल कर सकते है. प्लेस्टोर गूगल की प्रोडक्ट है इसलिए इस को गूगल प्लेस्टोर कहा जाता है.
दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा की Playstore Ka Malik Kaun Hai अब चाहिए जानते है की Playstore Kis Desh Kii Company Hai.
Playstore Kis Desh Kii Company Hai
दोस्तों जैसे की में ने आप को पहेले से बताया हु की playstore ऐप की मालिक गूगल है और आप सभी लोग जानते है गूगल किस देश की कंपनी है.प्लेस्टोर को 22 oct 2008 में गूगल के द्वारा लांच किया जाया था.
अगर आप नही जानते है आज से ये बात जान लीजिये गूगल की एक american कंपनी है उस तरहा प्लेस्टोर भी अमेरिका का कंपनी है.इस की हेड ऑफिस Mountain View, California, America में है.Playstore Ka Malik Kaun Hai.
दोस्तों गूगल की कोई भी प्रोडक्ट को इस्तिमाल करने केलिए सबसे पहेले आप को एक गूगल अकाउंट की जरुरत होता है जिसको gmail कहा जाता है कियुकी अगर आप के पास एक जीमेल अकाउंट नही है तो आप अपना मोबाइल में गूगल की कोई प्रोडक्ट का access नही कर सकते है.
आज के समय में गूगल की बहत सारे प्रोडक्ट है जैसा की हमने प्लेस्टोर की बारे में जान गए है लेकिन और भी बहत सारे प्रोडक्ट भी है जसी की youtube.Youtube भी गूगल की प्रोडक्ट है.
अगर आप यौतुबे की बारे में जानना चाहते है तो में आप को यौतुबे की बारे में एक जानकारी मेरे इस ब्लॉग में पोस्ट करूँगा.
दोस्तों आज की इस पोस्ट Playstore Ka Malik Kaun Hai आप को कैसा लगा मुझे जरुर बताये.मुझे उमीद है आप को इस पोस्ट अच्छा लगा होगा. मेरे इस ब्लॉग में इस तरहा का अच्छे अच्छे जानकारिया आप के साथ शेयर करता हु.
Playstore Ka Malik Kaun Hai ?
प्ले स्टोर के मालिक गूगल है.
How Many Apps In Google Playstore ?
According To Google Now Its Have 2.59 Million Apps.
गूगल प्ले स्टोर किस देश का कंपनी है ?
गूगल अमेरिका का कम्पनी है.