Zip Ya Rar File Ko Extract Kaise Kare Aar Kaise Banaye

Zip Ya Rar File Ko Extract Kaise Kare: हेल्लो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम देखेंगे की Zip Ya rar File Ko Extract Kaise Kare Aar Kaise Banaye.में आप को बहत ही सरल भासा में बतायुगा.

इस पॉट्स को पड़ने के बाद आपको इससे जुड़े कोई भी dout नही रहेगा.अगर आप इन्टरनेट कंप्यूटर यूज़ करते है तो कभी ना कभी ZIP या RAR फाइल को देखे होगे.      

अगर आप को कोई भी song मूवीज या कोई software को डाउनलोड करना है तो आप को जरुर एक zip या rar फाइल मिलेगा jyda टाइम ये सब zip और ये rar फाइल software और script में यूज़ होता है.अगर आप एक developer है तो आप जरुर zip या rar फाइल को यूज़ किये होगे.

Zip Ya Rar File Ko Extract Kaise Kare

Zip या rar File Kiya Hai Aar Faida Kiya Hai-

दोस्तों बहत सारे फाइल को एक साथ रख ने के लिए zip या rar फाइल का यूज़ होता है.अगर आप के पास बहत कुछ फाइल है और आप के पास space नही है रख ने के लिए for an example अगर आप के पास 1-2 GB का फाइल है और आप के मोबाइल या लैपटॉप में रखने केलिए space नही है.

तो आप उस को zip या rar फाइल में convert करके रख सकते है.जब आप उस को zip या rar फाइल में convert करके रखेंगे तो उस का साइज़ थोडा कम हो जायेगा और आप का फ़ायदा भी होगा आप का space भी बच जायेगा.

Zip And Rar File Mein Difference Kiya Hai-

Zip फाइल का extension .zip होता है, Rar फाइल का extension .rar होता है.

Zip फाइल में आप password डालके secure करके रख सकते है.Rar फाइल में ये नही हो सकता है.

ज़िप फाइल का साइज़ rar फाइल के compair में काम होता है.

Read This:Income Task Officer Kaise Bane

Read This:Freelancing Kiya Hai Kaise Kare

Read This: 5 Best Google Adsense Alternative Kiya Hai

Zip Ya Rar File Ko Extract Kaise Kare-

Zip या rar फाइल को extract करना बहत इजी है.अगर आप के पास एक मोबाइल या कंप्यूटर है तो आप निचे दिया गए स्टेप को फलो करे-

Mobile-

अगर आप किसी भी zip या rar फाइल को extract करना चाहते है अपना मोबाइल फ़ोन में तो आप को ZArchive application डाउनलोड करना पड़ेगा और ये application फ्री में playstore में available है.

उस के बाद application को ओपन करे अपने जिस फोल्डर में zip या rar फाइल को रखे है उस को select करे.अब आप zip या rar फाइल के ऊपर click करे.

अब आप को बहत सारे option देखने को मिलेगा.आप बस “Extract Here” option को click करे.कुछ टाइम के बाद आप का zip या rar फाइल extract हो जायेगा. आप को उस के अन्दर जितना फाइल होगा आप को देखने लगेगा.

Computer-

Zip या rar फाइल को computer में extract करने के लिए आप को WinRAR software को डाउनलोड करना पड़ेगा.उस के बाद आप अपना कंप्यूटर में install करे.आप जिस तरहा और कोई software को install करते है ये भी उस तरहा है. इतना हार्ड भी नही है.

उस के बाद आप ने जिस फोल्डर में ज़िप या rar फाइल को रखे है उस फाइल के ऊपर right क्लिक करे.उस के बाद “Extract Here” को क्लिक करे आप का काम हो जायेगा.अब आप को पता चल गया होगा की Zip Ya Rar File Ko Extract Kaise Kare.

Zip Ya Rar File Ko Kaise Banaye –

Zip ya rar बनाने केलिए आप को same software और same application यूज़ करना पड़ेगा जिस का नाम में बता दिया हूँ.जो सब zip या rar को extract करने केलिए यूज़ होता था वो सब zip या rar फाइल को बनाने केलिए काम आएंगे.

सब से पहेले आप को एक फोल्डर create करे  उस में सारे फाइल को उस में डालना होगा जो फाइल को आप ज़िप फाइल में रखना चाहते है.उस के बाद आप उस फोल्डर में right click करे आप को option मिल जायेगा की आप को कन सा extension में convert(zip या rar) करना चाहते है.

Online Mein  Zip ya Rar File Ko Kaise Extract Aar Convert Kare-

दोस्तों आप को तो पता होगा की आज कल बहत सारे ऑनलाइन टूल गूगल में मिल जाता है जो आप का काम को बहत आसान  कर देता है.उस तरहा ऑनलाइन में बहत सारे वेबसाइट available है.ये process कंप्यूटर और मोबाइल में same ही है.

आप को उस वेबसाइट में जेक अपना zip या rar फाइल को डालना है और स्टेप फॉलो करके extract करना है.उस तरह zip याrar फाइल बनाने के लिए आप को फाइल डालके स्टेप फॉलो करना है.

Final Word-

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल Zip Ya rar File Ko Extract Kaise Kare Aar Kaise Banaye आप को कैसे लगा आप जरुर कमेंट में लिखे और अपना फ्रेंड या अपना फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर करे.

में आसा करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ के आप को समझ आ गया होगा की zip या rar फाइल किया है, कैसे काम करता है, कैसे बनाते है.इस तरहा नया कुछ जानने केलिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे और हमें सपोर्ट करे.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

1 thought on “Zip Ya Rar File Ko Extract Kaise Kare Aar Kaise Banaye”

Leave a Comment