50 Amazing Facts In Hindi

हे दोस्तों स्वागत करता हु आज की एक नए पोस्ट में आज में आप को 50 Amazing Facts In Hindi बतायुंगा.दोस्तों दुनिया में कुछ ऐसा जानकारी  है जो बिलकुल अद्भुत है.

आज में आप को कुछ ऐसे 50 Amazing Facts In Hindi बतायुंगा आप जानकर हयेरान हो जायेंगे.अभी हम चाहिए जानते है 50 Amazing Facts In Hindi.

50 Amazing Facts In Hindi

  1. आधे चाँद से पूरा चाँद नो गुना ज्यादा चमक दार होता है.
  2. बाज 3.2 KM दूर अपने शिकार को देख सकता है.
  3. भारत की राष्ट्रीय डिश खिचड़ी है.
  4. LG का फुल फॉर्म Lucky Goldstar होता है.
  5. YouTube पर भारत का सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला गाना Vaaste है.इस गाने पर 5.8 मिलियन से ज्यादा लाइक है.
  6. इंडिया में अधिक ऊँची बिल्डिंग मुंबई में है.
  7. संसद भबन देश का एक मात्र ऐसा भबन है जहा पर एक साथ 3 त्रिरंगा फहराय जाता है.
  8. चंत्रमा पर पानी सबसे पहेले भारत ने खोजा था.
  9. यदि आपके जेब में 10$ है और आप पर कोई कर्ज नही है तो आप 8 करोड़ अमेरिकायो से आमिर है.
  10. IPHONE, हेरी पोर्टर और रोबिक क्यूब मनाब इतिहास में तिन सबसे ज्यादा बिकने वाली बस्तु है.
  11. हाती झारखंड, केरल, कर्नाटक तीनो राज्यों का राजकीय पशु है.
  12. RAW सूचना के अधिकार कानून से बहार है और संसद के प्रति भी जवाब देह नही है.भारत या भारत के बहार कही भी, किसी भी तरहा का ऑपरेशन चलने केलिए RAW केबल प्रधानमंत्री के प्रति उत्तरदाई है.
  13. अमेरिका का राष्टद्योजा को एक स्कूल के बच्चे ने बनाया था.
  14. दुनिया में सबसे ज्यादा चोरी CHILE देश में होती है
  15. Pancard में पिता नाम ही आता है , चाहे महिला शादी सुदा ही कियु ना हो.
  16. गोल्डन फ़ियासंत नामक पक्षी दुनिया का सबसे खूब सूरत पक्षी है.
  17. पूरी ज़िंदगी में हमारा दिमाक लगभग 10 GB डाटा स्टोर करता है.
  18. SORRY का पूरा नाम Some One Is Really Remembering You होता है.
  19. इंसान का BLOOD 83% पानी में बनी है.
  20. जिस तरीके से आप खुद को देखते है लोग आप को उसके बिलकुल अलग तरीके से देखते है.
  21. बरमुड़ा बिस्व का सबसे महंगा देश
  22. अक्सर हम दोपहर के 2.00 बजे और  रात के 2.00 बजे सबसे ज्यादा थकान महसूस करते है.
  23. दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क भारत में है.
  24. एक अनुमान के मुताबिक एक आदमी साल में 1460 सपने देखता है.
  25. दुनिया का सबसे लम्बा गणित का सवाल लगभग 15,000 पेज है.इसको Solve करने में 100 गणितज्ञो को लगभग 30 बर्ष का समय लगा था.
  26. अगर जापान में कोई लोग ट्रेन के निचे आकर आत्म हत्या करता है तो उसके परिवार को यात्रा में बाधा डालने के लिए फाइन देना पड़ता है.
  27. फ़ोन पर बात करते समय लोग चलते ज्यादा है.
  28. दुनिया में ऐसा कोई पुरुष नही है जो एक ही महिला से आकर्सित होता है
  29. दुनिया में लगभग 1000 तरह के केले है लेकिन हम एक तरह को खाते है.
  30. 10 रुपये के सिक्के को छापने में सरकार को 6.10 रुपये खर्च करने पड़ती है.
  31. 100 बार हसना दिन में 15 मिनट साइकिल  चलाना के बार बार होता है.
  32. दुनिया का सबसे बड़ा पियाज का बाज़ार महारास्ट्र का नासिक में है.दुनिया का आधे पियाज का उत्पादन नासिक अकेला करता है.
  33. एक दिन में हमारे दीमाक में 70,000 बिचार आते है और उनमें से 70% बिचार negative होता है.
  34. क्रेडिट कार्ड का दूसरा नाम प्लास्टिक मनी होता है.
  35. सुअर एक दिन में 50 लीटर तक पानी पि सकते है.
  36. दुनिया में सबसे ज्यादा TIGER इंडिया देश में है.
  37. चाय चांदी धातु की बर्तन में सीघ्र ठंडी होती है.
  38. छोटे बच्चे इसलिए ज्यादा सोते है कियुकी उनका दीमक उनके सरीर द्वारा गया 50% ग्लूकोज इस्तेमाल करता है.
  39. इंडिया में 100 सदियों में से केबल एक शादी का DIVORCE होता है जो की दुनिया में सब से कम है.
  40. अगर आप ताकत और पोषण के लिए दूध पि रहे है तो गाये का दूध पिए लेकिन अगर आप बज़न बढ़ाना चाहते है तो भयेस का दूध प्रयाग करे.लेकिन भयेस का दूध कफ बढ़ाने का काम करता है इसलिए ध्यान रखे.
  41. हर साल 12 लोको का मत पतंग के द्वारा होता है.
  42. क्या आपको पता है हिंदुस्तान एबेसडर भारत में बनाने वाली सर्व प्रथम कार है.
  43. दुनिया का सबसे खतरनाक जहर पॉलोनियम है.मात्र 1 ग्राम पॉलोनियम 5 करोड़ लोगो को मरने केलिए काफी है.
  44. केले को छिलके से अपने जुते को साफ़ करने से वह बिलकुल चमक जायेगा.
  45. मोबाइल चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तिमाल करने से मोबाइल का battery खाराप हो जाता है इसलिए चार्जर का तार छोटा होता है.
  46. भारत में पहीली बार पंचायती राज बियाबथा की सुरुआत राजस्थान में हुआ था
  47. भारत दुनिया का पहेला देश है जिसने चीनी को सुध करने का तरीका निकला और पुरे देश को बताया है.
  48. दुनिया की सबसे पहली महिला टीचर सावित्रीबाई फुले थी.
  49. भूटान दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहा आज तक पानी की कमी, खाने की कमी, जल प्रदुसान और बायु पर्दुसन नही हुआ है.
  50. पहला बिस्व युद्ध सुबह के 11 बजकर 11 में और महीने के 11वे दिन पर समाप्त हुआ था.
Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment