Aadhar Card Ko Pan Card Mein Link Nhi Karne Se Kiya Hoga

हे दोस्तों स्वागत  करता हु आज की और एक पोस्ट के साथ आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Aadhar Card Ko Pan Card Mein Link Nhi Karne Se Kiya Hoga.

आप को पता होगा अभी की समय में आधार कार्ड हमारा सबसे बड़ा पहेचान पत्र बन गया है.अभी आप जो भी काम करेंगे आप की पहेचान पत्र की तोर पर आधार कार्ड मागा जायेगा.जैसे की बैंक अकाउंट ओपन करने में, पोस्ट ऑफिस में खता खोने केलिए, नौकरी केलिए ऐसे बहत सारे काम में.

अभी की सरकार इस की सुरुआत किये थे की सभी भारत की नागरिक के पास एक नंबर होना चाहिये जिसके लिए आधार कार्ड को बनाया गया था.लेकिन दोस्तों अभी के समय में ये एक बहत बड़ा प्रमाण पत्र भी बन गया है.

Aadhar Card Ko Pan Card Mein Link Nhi Karne Se Kiya Hoga, Aadhar Card Ko Pan Card Mein Link Karne Ka Last Date, Aadhar Card Ko Pan Card Mein Link Nhi Karne Se Fine Lag Sakta Hai.

Aadhar Card Ko Pan Card Mein Link Nhi Karne Se Kiya Hoga

दोस्तों में आप को बता दू की पैन कार्ड भी एक प्रमाण पत्र की रूप में गिने जाता है.अभी के टाइम में जो लोग अपना पैन कार्ड बनाते है डॉक्यूमेंट की रूप में वो अपना आधार कार्ड को देते है.इसीलिए उन की पैन कार्ड में already आधार  कार्ड लिंक हो जाता है. अगर आप के पास आधार कार्ड नही है तो दोस्तों आप पैन कार्ड नही बना सकते है.

लेकिन पहेले के समय में आधार कार्ड नही देना पड़ता था या फिर कोई दूसरा document से आप पैन कार्ड बना सकते थे.लेकिन कुछ साल पहेले Income Task Department ने  इस के बारे में बताया था की जिस का पैन कार्ड आधार से लिंक नही है वो 31 मार्च  2022 से पहेले कर दीजिये.

इस खबर को देखते हुए बहत सारे लोग जिन्हों ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नही करे थे सबने कर दिए है.लकिन काफी ऐसे भी लोग है जिसने आज तक नही करे  होंगे.

दोस्तों में आप को बता दू की आये खबर की अनुसार जीसने अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नही  करे है उन को सरकार की सारी सुबिधा से बंचित किया जा सकता है,इस के अलावा उन को फाइन भी देना पड़ सकता है.

में आप को बता दू की आज के बाद यानि 31 march के बाद अगर आप सरकार की नियम को नही मानते है तो पहेले 3 month यानि जून तक आप को 500 रुपस का जुरिमान देना पड़ेगा.अगर फिर भी आप नही मानते है उस के बाद आप को 1000 रुपस का फाइन देना पड़ सकता है.

Aadhar Card Ko Pan Card Mein Link Karne Keliye Last Date

दोस्तों में आप को बता दू की आधार कार्ड को पैन कार्ड में लिंक करने केलिए लास्ट तारिक आज है यानि 31 मार्च 2022.आज रात 12.00 बजे के बाद ये सेवा संपूर्ण बंद हो जायेगा.

इस के बाद अगर आप लिंक करना चाहते है तो आप को फाइन देना पड़ेगा.लेकिन अभी तक कोई भी खबर नही आया है की इस तारीख को बढाया गया है.

अगर आप अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना चाहते है तो अभी Income Task Department की ऑफिसियल वेबसाइट में जाके आप बड़े आसानी से कर सकते है.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment