Captcha Code Kiya Hai Full Jankari Hindi Mein

Captcha Code Kiya Hai  अगर आपके मन में ये सवाल आता  है तो इस पोस्ट में आप को पुरे तरीके से पता चल जायेगा.इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े.

दोस्तों इन्टरनेट की इस्तिमाल बहत तेजी  से बढ़ रहा है और उस तरहा इन्टरनेट में बहत सारे गलत लोग इन्टरनेट का गलत इस्तिमाल करते है.

इसको रोकने केलिए captcha code का इस्तिमाल किया जाता है.इसका उपोयग करने से आप इन सब बुरा  काम से बच सकते है.तो चलिए जानते है captcha code किया है और captcha code कियु यूज़ होता है.

Captcha Code Kiya Hai:

जैसे जैसे दुनिया बढ़ रहा है उस तरीके से इन्टरनेट का इस्तिमाल बहत तेजी से बढ़ रहा है.हर दिन इन्टरनेट में बहत सारे गलत काम हो रहा है .इस को रोकने केलिए captcha का इस्तिमाल किया जाता है.

इन्टरनेट हमारे जीवन में बहत काम में आता  है इस की मदत से हम कोई भी चीज़ को बहत आसानी से कर सकते है.दोस्तों जहा अच्छा होता है वह बुराई भी होता है.उस तरहा  उनमें से ऐसे लोग होते है जो इसका गलत इस्तिमाल करते है.

अगर में आप को सरल भासा में बतायु की captcha code किया है तो ये एक कंप्यूटर के द्वारा बनया हुआ ऐसा प्रोग्राम है जिसको की इंसान समझ सकता है न की कोई रोबोट.

Captcha code का फुल फॉर्म “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart” होता है.

इस captcha code की भासा को सिर्फ इंसान ही समझ सकता है कोई भी रोबोट इस को समझ नही सकता है.उसको उस तरह से बनाया गया है की कोई भी गलत software इस को समझ  नही सकता है.Google Captcha Code का इस्मिमाल करके आप अपने वेबसाइट और कंप्यूटर को secure रख सकते है.

Captcha Code Kaha Use Hote Hai:

दोस्तों  Captcha code को यूज़ बहत सारे ऐसे जगह में होता है जिस की मदत से आप अपने वेबसाइट में हुआ spamming को रोक सकते है और उस के साथ साथ आप का मोबाइल और कंप्यूटर को भी सेफ रख सकते है.

अगर captcha code नही होता तो सायद इन्टरनेट में घुमने वाले बुरे लोग बहत वेबसाइट को कुछ सेकंड के अन्दर हैक कर देते.captcha code code यूज़ बहत सारे जगहा में होता है जैसे की:

1-वेबसाइट की spamming को रोकने केलिए

2-कंप्यूटर और मोबाइल का डाटा सेफ रखने केलिए

3-ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई में spamming को रोकने केलिए

Read This:Telegram Account Ko Delete Kaise Kare

Read This: Remove #more Keyword Generatepress Theme URL

Read This: Find Best Domain Name For Your Website

Captcha Code Kiyu Use Hota Hai:

इन्टरनेट की दुनिया में बहत सारे ऐसे फ्रॉड पैठे है कुछ सेकंड में आप को लूट सकते है और आप को पता भी नही चलेगा.हर दिन आप सायद न्यूज़ में देखते होगे कैसे नए नए टेक्नोलॉजी से पैसा लूट लेते है.

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आपके बैंक अकाउंट या किसी जरुरी चीज़े रखे है और उस को log out करना भूल गए है .

अगर किसी उपाय  से आपका सारे डिटेल्स फ्रॉड के पास चला जाता है तो आपका बहत सारा नुक्सान हो सकता है.दोस्तों ये सब फ्रॉड इन्टरनेट में घूमते रहेते है अगर उन को आप के security स्टेप नही है तो बहत आसानी से software का इन्स्त्माल करके  attack कर सकते है.

आप अगर एक ब्लॉगर है या आपका कोई एक वेबसाइट है आप को जरुर कुछ spam कमेंट देखने को मिलता होगा जिस कमेंट का  कोई भी sense नही होता है उन सब कमेंट बोट के माध्यम से आप के वेबसाइट में डालते  है.

इस सब मुसीबात को देखते हुआ गूगल ने captcha code का फीचर लाया है और में आप को पहेले से ही बता दिया हूँ की इस captcha code को सिर्फ इंसान ही समज सकता है कोई भी रोबोट इस भासा को समाज नही सकता है.

अगर आप किसी भी वेबसाइट में अपना अकाउंट ओपन या  log in करेंगे आप को पहेले captcha code को भरना होगा उस के बाद ही आप उस वेबसाइट में अपना अकाउंट को ओपन या log in कर सकते है.

अगर आप एक बार गलत captcha डाल दिया तो आप को सामने और एक नया captcha code आयेगा.इस की मदत से आपके वेबसाइट में spamming को रोक सकते है.

Captcha Code Types In Hindi:

दोस्तों captcha code 4 टाइप के होते है.इन में से कोई भी एक captcha code आप को देखने  को मिलेगा जरुरी नही की सिर्फ एक टाइप की captcha code देखने को मिले.

1#Numbering Captcha Code

नंबर captcha code में आप को कुछ नंबर देखने  को मिलता है आप को उस नंबर को निचे box में टाइप करना होता है और उस के बाद submit में क्लिक करता होता है.अगर आप गलत captcha code डालेंगे तो आपके सामने और एक captcha code आयेगा आप जिनती बार गलत captcha code डालेंगे आप को उतनी बार नए नए captcha code देखने  को मिलेगा.

2#Alphabet Captcha Code:

इस टाइप की captcha code आप को किसी जॉब वेबसाइट में अप्लाई करते टाइम देखने को मिलता है.अगर आप किसि सरकारी जॉब वेबसाइट में किसी भी जॉब अप्लाई  कर रहे होते है इस तरहा का captcha code आप को देखने को मिलता है.

इस को solve करना बहत आसान होता है.आप को simply ऊपर लिखे हुआ alphabet को निचे की box  लिखना होता है.उस के बाद submit में क्लिक करना होता है.

3#I am Not A Robot Captcha Code:

इस captcha code बहत secure होता है बहत सारे जगहा में इस को इस्तिमाल किया जाता है.इस को सोल्वे करना बहत आसान होता है.आप को चेक बॉक्स में क्लिक करके इस को सोल्वे कर सकते है.

4#Picture Captcha Code:

दोस्तों इस captcha code मं आप को कुछ पिक्चर देखने  को मिलता है और निचे आप उस पिक्चर को सेलेक्ट करना है.उस के बाद आप captcha code सोल्वे कर सकते है.

Last Word:

दोस्तों मुझे उमीद है इस पोस्ट को लास्ट तक पढने के बाद आप को पता चल गया होता की captcha code kiya hai.अगर फिर भी आपके मन में और कोई भी दौत है तो आप निचे कमेंट करके मुझे पुच सकते है में आप को जरुर अंसार देने को कोसिस करूँगा.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment