Loco Pilot Kaise Bane

Loco Pilot Kaise Bane आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे.हमारे इस ब्लॉग में हम आप को ऐसे carrier बनाने के पोस्ट देते रहेंगे जिसको पढ़ के आप अपना carrier चुन सकते है.

अगर आप एक लोको पायलट बनना चाहते है आज की इस पोस्ट लास्ट तक पढ़े.दोस्तों लोको पायलट याकि ट्रेन की driver को कहा जाता है.

इस नौकरी बहत जिमेदारी  का काम होता है,रेलवे की नौकरी करने केलिए हर साल notification आता है बहत सारे युबाओ अबेदन करते है.

में आप को इस पोएट में बतायुन्गा की लोको पायलट बनने केलिए आप को किन किन बातो का ध्यान रखना होगा.उस का selection procedure किया है, आयु कितना होना चाहिए और qualification के  बारे में हम जानेंगे.

Loco Pilot Kon Hai:

दोस्तों  ट्रेन को चलने वाले को लोको पायलट कहा जाता है.इंडियन रेलवे में लोको पायलट एक सरकारी नौकरी होता है.लोको पायलट का भूमिका बहत बड़ा होता है और बहत जिमेदारी का नौकरी होता है कियु की अगर एक गलती हो गया तो कितने लोगो का जान भी जा सकती है.

लोको पायलट की direct भरती रेलवे में नही निकलता है.रेलवे में सहायक लोको पायलट(ASSISTANT LOCO PILOT) की भर्ती निकलता है.

पहेले आप को सीनियर लोको पायलट के साथ काम करना होगा जैसे जैसे आप की अनुभब बढेगा उस के साथ साथ आप सीनियर लोको पायलट बन जायेंगे.दोस्तों चलिए जानते है Loco Pilot Kaise Bane.

Loco Pilot Kaise Bane:

दोस्तों इंडियन रेलवे में नौकरी पाने केलिए आज के युबा पीढ़ी बहत सारे तयारी करते है.भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा हर साल रेलवे में नौकरी निकलता है.आप को उन का जॉब का notification को wait करना होगा.उस के बाद आप को अबेदन करना पड़ेगा.

हलाकि  में आप को निचे बताया हो की उस का qualification किया है और selection procedure किया है.

लोको पायलट बनने केलिए आप को बहत hard work करना पड़ेगा कियु की पढाई लिखाई भी आप को बहत अच्छे से करना पड़ेगा कियु की अभी की समय में बहत compedition  बढ़ गया है.दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा Loco Pilot Kaise Bane.

Read This: Freelancing Kiya Hai Kaise Kare

Read This: Income Task Officer Kaise Bane

Loco Pilot Banne Keliye Qualification Kiya Hai:

लोको पायलट बनने केलिए आप को 10th और +2 एग्जाम पास करना पड़ेगा.उस के बाद आप को ITI या  Diploma की कोर्स completeट करना पड़ेगा,आप किसी भी trade में ITI या diploma कर सकते है.जैसे की Electrical, Mechanical, Electrinic.आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी college में कर सकते है.

Age Limit Kiya Hai:

लोको पायलट बनने केलिए आयु 18-30 साल होता है.लेकिन अगर आप OBC/SC/ST श्रेणी केटेगरी में आते है आप को age relax मिलता है.

GENERAL CANDIDATE- 18-30 साल

OBC CANDIDATE- 18-33 साल

SC/ST CANDIDATE- 18-35 साल

Selection Procedure:

दोस्तों जैसे की में आप को पहेले से ही बताया हूँ अब की समाय में compedition बहत ज्यादा बढ़ गया है.इस्सलिये आप को काफी मेहेनत करना पड़ेगा और अछे से परिख्या  केलिए preparation करना पड़ेगा.

दोस्तों लोको पायलट बनने  केलिए उस के लिए जो qualification चाहिए उस को पढना पड़ेगा कियु की अगर आप के पास उस qualification नही होगा आप इस पोस्ट केलिए eligible नही हो पाएंगे.

अगर आप को रेलवे लोको पायलट की सिलेक्शन पक्रिया को जानना चाहते है उस के लिए आप को CBT Test (Computer Based Test) देना पड़ेगा जो की कंप्यूटर में होगा,Medical Test और फाइनल में Document Verification होगा.

CBT-1:

CBT Test जिसको कंप्यूटर based टेस्ट कहा जाता है.सबसे पहेले आप को इस एग्जाम को देना पड़ेगा.

ExamDetails
Exam ModeOnline
Question Paper Type Objective
No. Of Question75
Total Mark75
Mark Scheme1 Mark Per Question
Exam LanguageEnglish
Negative Marking1/3 Every Wrong Answer

Loco Pilot Exam Syllabus For CBT-1

Subject/TopicNo. Of QuestionNo. Of Mark
Arithmetic2020
Reasoning2525
General Awareness1010
General Science2020
Total7575

CBT-2:

अगर आप CBT-1 में qualify करेंगे उस के बाद आप को CBT-2 देना पड़ेगा.

ExamDetails
Exam ModeOnline
Question Paper Type Objective
No. Of Question 175
Total Mark 175
Mark Scheme 1 Mark Per Question
Exam Language English
Nagative Marking 1/3 Every Wrong Answer

Section-1No. Of QuestionNo. Of Mark
Science & Engineering4040
Mathematics2525
General Intelligence and Reasoning2525
General Knowledge and Current Affairs1010
Section-2
Test of Relevant Trade7575
Total175175

Medical Test:

रेलवे लोको पायलट की मेडिकल टेस्ट में इतना ज्यादा कठिन टेस्ट नही होता जैसे की defence में होता है.इस में height और chest का कोई requirement नही होता है.लेकिन आप का आँख का टेस्ट बहत अच्छे तरीके से किया जाता है.आप को सही से दिखना चाहिए.कोई भी समश्या आप के आंख में नही होना चाहिए.

Document Verification:

इस में आप का सारा document को सही तरीके के जांच किया जायेगा.आप के अबेदन के समय पर जो भी document को fill करे थे उस सब document का original document को जाँच किया जायेगा.

इसीलिए आप कोई भी false चीज़ fill ना करे अगर आप कोई भी फर्जी चीज़ दे कर अबेदन करे होगे आप को reject कर दिया जायेगा उस के साथ साथ आप के ऊपर पुलिस केस भी किया जा सकता है.अगर आप अबेदन के समय में कोई भी चीज़ गलती से fill कर दिए होंगे document verification में सही भी कर सकते है.

Loco Pilot Salary Kitna Hai:

दोस्तों एक सहायक लोको पायलट की pay scale monthly 5200-20000 Rupees के बिच में होता है.उस के साथ साथ 1900 Rupees का grade pay होता है.अगर हम सारे को calculate करेंगे तो एक सहायक लोको पायलट का सैलरी monthly 30000 से भी ज्यादा होता है.लेकिन धीरे धीरे अनुभब के साथ ये सैलरी बढता है.

Last Word:

दोस्तों आज की इस पोस्ट Loco Pilot kaise Bane आप को कैसा लगा आप मुझे जरुर बताये.अगर आप भी एक अच्छा नौकरी की तलास में है लोको पायलट से बहेतर नौकरी आप को नही मिलेगा.अगर आप भी एक लोको पायलट बनना चाहते है तो आज से preparation start कर दीजिये.

अगर इस पोस्ट आप आप को अच्छा लगा आप जरुर शेयर करे और इस पोस्ट से related अगर आप के मन में कोई भी सवाल है आप मुझे निचे कमेंट करे में आप का सवाल का आंसर जरुर देने केलिए कोसिस करूँगा.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

1 thought on “Loco Pilot Kaise Bane”

Leave a Comment