कुछ नया सीखना के लिए में फिर से एक नया आर्टिकल लेके आ गया हूँ.आज की इस आर्टिकल में हम जानने की Naukari Account Ko Delete Kaise Kare.
आप को तो सायद पता होगा आज काल इंडिया में बहत बेरोजोगरी लोग नौकरी ना मिलने पे घूम रहे है लेकिन बहत सारे ऐसे वेबसाइट है जहा पे आप लाखो नौकरी धून सकते है.
हम Naukari.Com इस के बारे में और बहत कुछ details में niche बात किये है.आप को पहेले अपना carrier चुनना चाहिए आप किस field में काम करना चाहते है.
अगर आप एक अच्छा सरकारी नौकरी में अपना carrier बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े Income Task Officer Kaise Bane.
Naukari.Com में आप को अपना अकाउंट तो बना लेते है अगर आप को job मिल गया तो आप उससे delete या deactivate करना भूल जाते है.अगर आप अपना अकाउंट को डिलीट नही करेंगे तो आप को बहत कंपनी Call/Message/Mail सेंड करेंगे कियु की आपको already नौकरी मिल तो गया है.
ये बात आप को तो पता है लेकिन उन को नही पता इसलिए आप को बहत परेसनिया का सामना करना पड़ेगा.आप का biodata जब तब वेबसाइट में रहेगा तब तक ये चलता रहेगा.
इसिलए आज में आप को पूरी information step by step बतायुन्गा की आप अपना अकाउंट को कैसे delete कर सकते है.
Table of Contents
Naukari Website Kiya Hai
Naukari Account Ko Permanently Delete Kaise Kare ऑय जानने से पहेले आप को जानना होगा की Naukari Website Kiya Hai.Naukari नाम कहेते ही आप को पता चल गया होगा.Naukari.Com एक ऐसे वेबसाइट है जिसमें रोज million लोग आते है नौकरी केलिए.
इस वेबसाइट पे चाहे govts नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी हो हर तरह की vacancy इस वेबसाइट में है.लेकिन ज्यादा प्राइवेट नौकरी आप को लाखो में देखने को मिलेगा.
इस वेबसाइट को 1997 को lauch किया गया था और आज ये बहत पोपुलर वेबसाइट बन गया है.इस वेबसाइट इंडिया की एक बेस्ट नौकरी वेबसाइट में एक है.
इस वेबसाइट में नौकरी केलिए apply करने केलिए बास आप को एक अकाउंट बनाना पड़ेगा.आप अपना Mail Id and Mobile नंबर से अपना अकाउंट create कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है.
अकाउंट create करने के बाद आप अपना profile setup करे अपने नाम, qualification, salary सेट करे अर उस के बाद अपना Resume को उपलोड करे.
जिस भी नौकरी केलिए आप interested है उस जॉब को आप सर्च करे आर अप्लाई करे फिर कंपनी अपना प्रोफाइल को visit करेगा आप का सारे details चेक karenge जो अपने पहेले अकाउंट ओपन करते टाइम दिया था
अगर उन को पसंद आया की आप उस जॉब केलिए योग्य है तो आपको इंटरव्यू केलिए बुलाया जायेगा.इसीलिए आप अपना अकाउंट को जितना अच्छा से बनायेंगे उतना फ़ायदा होगा.
Naukari.Com वेबसाइट में लगभग 5 लाख से भी ज्यादा latest job उपलब्ध है.उनके पास लगभग 60 million से भी ज्यादा आवेदक प्रोफाइल अर बायो डाटा है.
अगर आप का नौकरी हो गया है मतलब आप को नौकरी मिल गया है तो अप को अपना नौकरी अकाउंट को डिलीट करना चाहिए तो चलिए जानते है की Naukari Account Ko Permanently Delete Kaise Kare.
✅ Read This:Photo Se Video Kaise Banaye
✅ Read This: Affiliate Blog Kaise Banaye Full Jankari Hindi Mein
✅ Read This: Bank Account Mein Nominee Ka Matlab Kiya Hai
Naukari Account Ko Delete Kaise Kare-
Naukari Account Ko Delete Kaise Kare इस सवाल का आंसर केलिए आप को बस कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा.
Step-1
Naukari Account Ko Delete Kaise Kare पहेले आप को Naukari.Com वेबसाइट में Log In करना पड़ेगा.आप अपना ईमेल ID and पासवर्ड देके log in करे अगर बहत दिन से आप अपना अकाउंट यूज़ नही किये है पासवर्ड भूल गया है तो आप Forgot पासवर्ड कर सकते है.
Step-2
जब आप अपना अकाउंट में log in हो जायेंगे तो आप “My Naukari” के ऊपर क्लिक करे उस के बाद आप के बहत सारे option देखने को मिलेगा आप कोई भी option को टच न करे आप उस में लिखा हुआ “Settings” के ऊपर क्लिक करे.
Step-3
Settings के ऊपर क्लिक करने के बाद निचे scroll करे.अब आप को “Read More” का एक लिंक मिलेगा उसको क्लिक करे.
Step-4
अब आप को दो option देखने को मिलेगा आप “Deactivate Till Next Log In” and “Delete Account”.अपना अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने केलिए आप “Delete Account” के ऊपर क्लिक करे.
Step-5
आप अपना अकाउंट डिलीट करने का कारण दीजिये ये सिर्फ एक serve केलिए है अगर इन में से कोई आप्शन आपका अकाउंट को डिलीट करने का कारण नही है तो आप Other option को क्लिक करके अपना कारण दे सकते है.
अपना कारण चुनने का बाद अब आप Delete Account के ऊपर क्लिक करे.इस स्टेप को फॉलो करके आपके मन में जो सवाल था की Naukari Account Ko Delete Kaise Kare वो अब ख़तम हो गया होगा.
Conclusion
में उमीद करता हूँ की आज की इस आर्टिकल Naukari Account Ko Delete Kaise Kare पढ़ के अच्छा लगा होगा और कुछ सिखने को मिला होगा.अगर इस टॉपिक में आपका कुछ भी question है तो आप निचे कमेंट करे में आप को जरुर reply करूँगा.
इस तरहा का नया नया जानकारी देने केलिए हमारा ब्लॉग हमेसा तयार है.अगर आप भी दुसरो को कुछ नया सिखाने केलिए चाहते है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर करे कियु की उन्हें भी कुछ नया सिखने को मिलेगा.