Affiliate Blog Kaise Banaye Full Jankari Hindi Mein

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Affiliate Blog Kaise Banaye.अगर आप affiliate marketing की बारे में थोडा बहत जानते है तो अच्छा बात है.असल में अगर में आप को कहू की पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका कोनसा है वो है affiliate marketing है.

Affiliate Marketing से आप बहत कम समय में बहत अच्छा पैसा कमा सकते है.बहत सारे बड़े बड़े affiliate marketer इंडिया में है जो की बहत अच्छे revenue कमा रहे है.

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो उस के साथ साथ भी आप को एक affiliate ब्लॉग बनाना चाहिए.

अगर में आप को सही बात बतायु ब्लॉग से आप 2 तरीके से कमा सकते है पहेला है गूगल adsense दूसरा है affiliate marketing.लेकिन बहत सारे ब्लॉगर सिर्फ गूगल adsense से ही निर्वर होते है.उन् को ये बात लगता है की सिर्फ गूगल adsense से अच्छे पैसा इनकम होता है.

गूगल adsense से भी ज्यादा आप को अगर कहा पैसा कमाना है तो वो है affiliate marketing.आपके ब्लॉग में अगर बहत अच्छा ट्रैफिक आता है तो ही आप adsense से अच्छा पैसा कमा सकते है.लेकिन affiliate marketing से आप को जो भी ट्रैफिक मिलेगा वो सब targeted ट्रैफिक होते है.

आप के ब्लॉग में गूगल adsense के साथ साथ affiliate marketing भी कर सकते है.लेकिन अगर आप affiliate marketing केलिए एक दूसरा ब्लॉग बनायेंगे तो बहत अच्छा होगा.

आप आपके ब्लॉग में अगर 2 चीज़ करेंगे हो सकता है आप को थोडा बहत मुसीबत भी हो सकता है.

इसलिए में आप को सलाह दूंगा की आप affiliate marketing के लिए एक नया ब्लॉग स्टार्ट करे.में निचे आप को फुल डिटेल्स में बताया हूँ की affiliate blog kaise banaye आप उस को पढ़ के एक अच्छे ब्लॉग बना सकते है.

Affiliate Blog Kaise Banaye
Affiliate Blog Kaise Banaye

Affiliate Blog Kaise Banaye:

Affiliate Blog Kaise Banaye बनाने केलिए आप को बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.पहेला है domain name select करना, दूसरा बेस्ट hosting करना और उस के साथ साथ एक अच्छा सा थीम और plugin select करना में आप को उस का जानकारी बहत अछे से निचे बताया हूँ.

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिस में आप को दुसरो की प्रोडक्ट को promote करना है जिसके बदले आप को कुछ commission मिलता है.

बहत सारे ऐसा affiliate marketing वेबसाइट है जहा पे आप फ्री में अकाउंट बनाने के बाद उस में दिए गए प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.

Read This: 5 Best Google Adsense Alternative Kiya Hai

Read This: Meme Chat App Kiya Hai Full Jankari Hindi Mein

Read This: Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare

Read This: Find Best Domain Name For Your Website

Domain Name Select Kaise Kare:

Affiliate Blog स्टार्ट करने का सबसे बहत बड़ा काम एक domain select करना होता है.बहत सारे लोग इस में बहत बड़ा गलती कर देते है इसलिए आप को बहत सोच के एक अच्छा सा catchy डोमेन choose करना होता है.

आप को डोमेन select कैसे करना है उस के बारे में थोडा आईडिया दू तो हमेंसा आप अपने niche से related डोमेन को select करे जैसे की एक उदहारण में बतायु अगर आप का niche food से related है तो आप एक फ़ूड से रिलेटेड डोमेन लेने को कोसिस करे.

इस बात को ध्यान में रखते हुआ में आप को एक अच्छा सा वेबसाइट बतायुंगा जहा पे आप अपना domain को बहत कम टाइम के अन्दर research कर सकते है.इस टूल को इस्तिमाल  करने केलिए आप को गूगल में leandomainsearch  डालके सर्च करना है उस के बाद उस वेबसाइट को ओपने करे.

आप जिस topic में अपना ब्लॉग को स्टार्ट करना चाहते है उस keyword को डाले उस के बाद आप को बहत सारे उस टॉपिक से related keyword मिल जायेगा आप को जो भी अच्छा लगता है उस keyword को किसी भी domain register वेबसाइट में बुक करे.

आप के जानकारी केलिए एक बात बता दू की हमेसा .com ya .in डोमेन ही book करे और एक बात हमेसा ध्यान रहे की कोई ऐसा domain select ना करे जो की already एक brand के नाम है.

Best Web Hosting Konsa Select Kare:

Affiliate Blog Kaise Banaye इस के लिए आप को Domain Name select करने के बाद आप को एक अच्छा सा होस्टिंग कंपनी को choose  करना पड़ेगा मार्किट में बहत सारे ऐसा वेब होस्टिंग कंपनी आ गए है जो की बहत चीप प्राइस में आप को होस्टिंग प्रोविडे करते है.

लेकिन हमेसा एक अच्छे वेब होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग buy करे कियु की किया पता बहत सारे ऐसे वेब होस्टिंग कंपनी है कुछ दिन बाद बंद हो जाता है और आप का बहत नुकसान हो जाता है.

बहत सारे वेब होस्टिंग कंपनी है जो की बहत trusted है और बहत सालो से होस्टिंग provide कर रहे  है जैसा की namecheap, godaddy, bluehost, hostinger, hostgator se buy करे.

वेब होस्टिंग buy करने से पहेले आप को कुछ बात का ध्यान रखना होगा जैसे की उस का सर्वर लोकेशन हमसा इंडिया select करे अगर आप सिर्फ इंडिया में अपना ब्लॉग को चलाना चाहते है उस के बाद स्पीड के ऊपर भी  थोडा नजर देना होता है.

उस के बाद आपको देखना होगा की उस में आप को cpanel मिलता है की नही कियु की बहत ऐसे वेब होस्टिंग कंपनी है जो की cpanel provide नही करते है जिसमें आप को बहत मुसीबत का सामना करना पड़ता है.उसके साथ आप को देखना होगा की उस में back up है की नही.

ये सारे बात आप जानने के बाद और एक बहत बड़ा बात आप को ध्यान में रखके वेब होस्टिंग खरीद करना चाहिए जो की “SOFTACULOUS APPS INSTALLER” है .अगर ये आप के cpanel में नही है तो आप जब wordpress को install करेंगे तो आप को manually करना पड़ता है.

इन सब बात को ध्यान रखते हुआ आप को आपके affiliate blog केलिए वेब होस्टिंग select करना होता है.

Theme and Plugin Konsa Use Kare:

अब बारी आता है की affiliate ब्लॉग केलिए एक अच्छा सा थीम select करना. ऐसे तो बहत सारे थीम मार्किट में फ्री और पेड में मिल जाता है.लेकिन फ्री थीम में आप अपने ब्लॉग को अच्छे से customise नही कर पाएंगे उस के लिए आप को एक अच्छा सा premium थीम की जरुरत होता है.

बहत सारे ऐसे वेबसाइट है जो की premium थीम provide करते है लेकिन price को ध्यान में रखते हुआ में आप को कुछ ऐसा थीम बतायुंगा जो की बहत अच्छा है.बहत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग में उस थीम को इस्तिमाल कर रहे है.

1-GeneratePress Premium

2-Astra Pro

3-Affiliate Booster

इस थीम की खासियत ये है की ये बहत light size है और उस के साथ साथ गूगल friendly भी है.आप अगर उस थीम को  ब्लॉग में यूज़ करेंगे तो आप को बहत अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है.

Theme select करने बाद आप को कुछ plugin भी ऐड करना होता है कियु की plugin को ऐड करने से आप का काम बहत आसन हो जाता है .में निचे आप को कुछ plugin बताया हूँ आप उस को अपना ब्लॉग में install करे.

1. Site Kit

2. Contact Form 7

3. Rank Math Seo

4. WP Rocket

5. Easy Table Of Contents

6. Tablepress

7. Insert Headers and Footers

Keyword Research Kaise Kare:

सब काम होने के बाद आप हम अपना main काम पे आ गए है जो की है keyword research.अगर आप एक अच्छा keyword research कर पाएंगे तो आप के लाइफ भी बदल सकता है.एक keyword में असल में इतना पैसा मिल सकता है आप बिस्वास भी नही कर सकते है.

Keyword research करने केलिए आप को कोई भी एक टूल का मदत लेना पड़ेगा बहत फ्री टूल भी है और पेड टूल भी है.Free टूल में आप कुछ limit तक यूज़ कर सकते है.

लेकिन में अगर  फ्री टूल की बात कहू Google Keyword Planner और Ubersuggest इस में आप काम चला सकते है.ये दोनों फ्री है.

आगर आप चाहे तो पेड टूल को भी खरीद सकते है.में अगर आप को एक सच बात बताओ आप चाहे फ्री टूल या पेड टूल यूज़ कीजिये लेकिन आप को data absolutely correct नही मिल सकता है.ये बस कुछ अनुमानिक डाटा दिखाया जाता है.

Affiliate Blog Kaise Banaye इस को जानने के साथ साथ Keyword Research Kaise Kare ये जानना भी बहत जरुरी है.

Article Kaise Likhe:

आप के पास जो भी टूल है जैसे की फ्री या पेड पहेले उस को ओपन करे और आप के niche से related कोई एक keyword को डाले उस के बाद उस keyword का पूरा डाटा आप को मिल जायेगा.

आप हो हमसे high search और low competition वाला keword के choose करना है उस के बाद आप को उस keyword में top 10 कोनकोन सा वेबसाइट रैंक कर रहे है वो देखना है.

जैसे की अगर उस keyword में high DA  PA  वेबसाइट रैंक कर रहे है तो आप को उस keyword पे रैंक करना थोडा मुस्किल होगा.

अगर उस keyword पे top 10 वेबसाइट का da pa बहत low है तो आप  उस keyword के ऊपर जल्द से काम स्टार्ट कर देना होगा.उस के बाद पहेले आप देखना होगा की वो टॉप10 वेबसाइट कैसे आर्टिकल लिखे है.

उस के बाद आप उन् के ब्लॉग में से थोडा आईडिया लीजिये.अब आईडिया लेने बाद आप खुद अपने भासा से अपने ब्लॉग में उस keyword से रिलेटेड आर्टिकल लिखे.

Konsa Affiliate Program Join Kare:

Affiliate Blog Kaise Banaye अब आप को समझ आ गया होगा लेकिन उस के बाद Konsa Affiliate Program Join Kare जानना बहत जरुरी है.

आप को ऐसे तो बहत सारे affiliate program है पहेले आप को उस में आपना अकाउंट बनाना होता है.कुछ कुछ ऐसा affiliate program वेबसाइट है जो की instant अप्रूवल दे देते है लेकिन और कुछ कुछ review के बाद देते है.

इसलिए आप के पास एक ब्लॉग होना बहत जरुरी है.अगर आप के पास एक ब्लॉग नही है तो आप कुछ कुछ affiliate program वेबसाइट से अप्रूवल नही ले सकते है.अप्रोवल लेने के बाद आप उन् का प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग में प्रमोट करके पैसा कम सकते है.

में निचे आप को कुछ ऐसा affiliate program  ब्लॉग के बारे में बताया हूँ आप को अगर अच्छा लगे तो आप join कर सकते है.

1. ShareASale

2. Amazon Associates

3. Commission Junction

4. Rakuten

5. vCommission

Blog Ko Rank Kaise Kare:

दोस्तों Affiliate Blog Kaise Banaye इस को जानने के बाद आप को अपने affiliate blog को कैसे रैंक करे ये जानना भी जरुरी है .

कुछ हेने के बाद अब बात आता है की अपने ब्लॉग को कैसे रैंक करे कियु की हर नई ब्लॉगर और affiliate martketerका सबसे दिकत यही पर होता है.में आप को कुछ ऐसे छोटा सा tips दूंगा जिससे आप अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते है.

आप अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पे शेयर करे लेकिन आप एक बात का याद रखे की spamming के ऊपर थोडा ध्यान रखे.उस के बाद आप अपने ब्लॉग केलिए ज्यादा से ज्यादा backlink बनाये जिससे की ब्लॉग को रैंक कर सकते है.

आप हमेसा high DA PA वेबसाइट से backlink बनाये जैसे की आप का site का authority भी बढ़ा सकता है.उस के बाद बहत सारे रैंकिंग factor भी है जो आप youtube और गूगल में सर्च कर के सिख सकते है.में जरुर उस टॉपिक पे पोस्ट मेरे ब्लॉग में लायुंगा.

Final Word:

में पुरे तरीके से आप को बताया हूँ की affiliate blog kaise banaye.उस के साथ साथ में बताया हूँ की डोमेन कैसे select करे होस्टिंग कैसे select करे, थीम plugin कोन सा यूज़ करे उस का साथ साथ बहत सारे सवाल जो आपके मन में आया  होगा में बताया हूँ.

अगर फिर भी आप के मन में इस पोस्ट Affiliate Blog Kaise Banaye related और कुछ जानना चाहते है तो आप निचे कमेंट करे में आप को जरुर जवाब दूंगा.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment