Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare .दोस्तों अगर आप अपना खुद का ब्लॉग चलाते है तो ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा मुस्किल स्पैम स्कोर बढ़ने से होता है.

अगर आप को इस के बारे में पता नही होता है तो आप बहत बड़ी मुस्किल में पड़ सकते है.अगर आप का ब्लॉग या वेबसाइट का स्पैम स्कोर ज्यादा है और  गूगल  की नजर में आप का वेबसाइट आ जाता है तो आपका वेबसाइट penalize हो सकता है.

स्पैम स्कोर के ऊपर आप को नजर रखना पड़ेगा.आप के मन में जरुर ये सवाल आया होगा की आखिर स्पैम स्कोर किया है और स्पैम स्कोर कैसे चेक करे.में आप को निचे पुरे आसान भासा में बताया हूँ.आप मेरे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों अब चलिए जानते है की Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare.

Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare-

Spam Score Kiya Hai:

स्पैम स्कोर एक रेटिंग सिस्टम है जिसको 2021 में Moz द्वारा बनाया गया है.स्पैम स्कोर 1-100 तक होता है.लेकिन Moz 1-17 नंबर की flag में दर्शित किया है .उस को 3 भाग में बंटा गया है, जिसमें 0-4, 5-7 और  8-17.Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare

जिस वेबसाइट का स्पैम स्कोर जितना ज्यादा होगा उस वेबसाइट उतना spammy है. गूगल की नजर में आयेगा और गूगल उस को panalize करता है.अगर एक बार आपका वेबसाइट गूगल की नजर में panalize हो गया.

आप अपना वेबसाइट का जितना भी seo करे जैसे की on-page off-Page आप वेबसाइट कभी भी रैंक नही होगा बल्की अपना वेबसाइट का कोई भी पेज या पोस्ट पहेले से रैंक है वो derank हो जायेगा.

Read This:WordPress Admin LogIn URL Ko Change Kaise Kare

Read This:Affiliate Blog Kaise Banaye Full Jankari Hindi Mein

Spam Score Kaise Check Kare:

स्पैम स्कोर चेक करने केलिए बहत सारे टूल्स गूगल में है. जिससे आप अपना वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक कर सकते है.लेकिन सबसे अच्छा टूल जिसपे आप स्पैम स्कोर चेक कर सकते है उस का नाम Moz का Link Explore है.Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare.

#1 सबसे पहेले आप Moz का Link Explore टूल ओपन करे.

#2 अब आप अपना वेबसाइट लिंक Enter करे और Search के ऊपर क्लिक करे.

#3 उस के बाद आप अपना वेबसाइट का स्पैम स्कोर देख सकते है.

#4 इस के अलवा आप गूगल में बहत सारे ऐसे फ्री टूल्स जैसे की SmallSeoTool, SeoWebsiteChecker में अपना वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक कर सकते है.

Kitna Spam Score Achha Hai:

दोस्तों आप को ये भी जानना बहत जरुरी है की कितना स्पैम स्कोर अच्छा है आप के वेबसाइट केलिए और  कितना  स्पैम स्कोर को secure माना जाता है और गूगल उस को ignore करता है.

में आपको पहेले ही बताया हूँ की स्पैम स्कोर moz का एक रेटिंग सिस्टम है इससे 3 भाग में बंटा गया है.0-4 flags नंबर का मतलब 0.5%-7.5% spam, 5-7 flags नंबर  का मतलब 11.4%-30.6% spam और 8-17 flags नंबर का मतलब 56.8%-100% spam होता है.

1- अगर आप का वेबसाइट का स्पैम स्कोर 0-4 में होता है गूगल इस को ignore करता है.

2- जब आप का वेबसाइट का स्पैम स्कोर 5-7 में होता है तो आप का वेबसाइट स्पैम स्कोर धरी धेरे बढ़ता जा रहा है.

3- लेकिन अगर आप का वेबसाइट का स्पैम स्कोर 8-17 में होता है तो आप का वेबसाइट पूरा spammy हो गया है.अभी अपका  वेबसाइट danger zone में आ गया है.

कभी भी आप का वेबसाइट को गूगल panalize कर सकता ह.अगर आप panalize हो जायेंगे तो गूगल आप का वेबसाइट को कभी भी ट्रस्ट नही करेगा.इस के पचने केलिए में आप को निचे बताया हूँ की spam score kaise kam kare.Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare.

Spam Score Kaise Kam Kare:

Spam Score कम करने केलिए सबसे पहेले आप के वेबसाइट का उन लिंक को निकालना पड़ेगा जिसका स्पैम स्कोर ज्यादा है.इस को पता करने केलिए आप Ahref Tool, Moz Tool, Semrush Tool का मदत लेना पड़ेगा.Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare

उस के बाद आप उन backlink का लिस्ट बनाये जिस का स्पैम स्कोर ज्यादा है उस के बाद आप गूगल की disallow tool की मदत से उन backlink को remove कर सकते है.

गूगल का disallow tool एक ऐसा technology है जिसकी मदत से आप गूगल को ये बता सकते है की इस लिंक को मेरे वेबसाइट को disallow या delete करे.ये backlinks मेरे वेबसाइट केलिए अच्छा नही है.

आप ये सब गूगल को पहेले बता देंगे तो गूगल आप का वेबसाइट को safe zone में रख देगा और आप का वेबसाइट को कभी भी penalize नही करेगा.आप का सारे लिंक गूगल कुछ दिन में हटा देगा.

दोस्तों आज की समाय में गूगल बहत स्मार्ट हो गया है.हलाकि गूगल की artifical intelligent और mechine learning ये सब काम करता है लेकिन गूगल एक इंसान की तरहा काम करता है.इस को सब कुछ समझ में आ जाता है.

#1 सबसे पहेले गूगल disallow टूल को ओपन करना है.

#2 उस के बाद आप जो भी लिंक को disallow या अपने वेबसाइट से डिलीट करना चाहते है उस का फाइल बनाय.

#3 उस के बाद अपना फाइल को select करे और submit करे.

Spam Score Se Kaise Bachhe:

दोस्तों ज्यादा तर स्पैम स्कोर से बचने केलिए आप कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जिसको में निचे बताया हूँ.

#1 दोस्तों अगर आप किसी के backlink देते है या किसी से backlink लेते है हमेसा आप वेबसाइट का स्पैम स्कोर जरुर चेक करे उस के बाद backlink शेयर करे.

#2 ये भी हो सकता है आप की competitor आप के वेबसाइट में spammy backlink बना सकता है.इस से बचने केलिए हमेसा अपने वेबसाइट को किसी से शेयर ना करे और हमेसा अपना वेबसाइट का seo audit करे.

Last Word:

दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा की Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare .मेरे इस पोस्ट को अपना दोस्तों और फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर करे.अगर कोई सवाल है आप निचे कमेंट करे.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment