Passport Ko Hindi Mein Kiya Kahete Hai

दोस्तों आज की इस पोस्ट में पासपोर्ट को हिंदी में किया कहेते है Passport Ko Hindi Mein Kiya Kahete Hai हम जानेगे.

दोस्तों आप जरुर पासपोर्ट किया है जानते होंगे.पासपोर्ट  बहत बड़ी प्रमाण पत्र है.पासपोर्ट से ये पता चल सकता है की आप किस देख का नागरिक है.

जिस तरहा हम आधार कार्ड, पैन कार्ड  एक परिचय पत्र है उस तरहा पासपोर्ट भी एक प्रमाण पत्र कहा जाता है.लेकिन दोस्तों पासपोर्ट सबसे बड़ा प्रमाण पत्र है.

बाकि सब प्रमाण पत्र का उपोयग हम  सिर्फ इंडिया के अन्दर इस्तिमाल कर सकते है.लेकिन इंडिया के बहार प्रमाण पत्र के लिए आप को पासपोर्ट की जरुरत है.

Passport Ko Hindi Mein Kiya Kahete Hai:

दोस्तों पासपोर्ट को हिंदी में “पार पत्र” कहा जाता है.इस शब्द का अर्थ  “बहार भेजना” है.दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा की Passport Ko Hindi Mein Kiya Kahete Hai.

किसी देश को जाने केलिए हमे पासपोर्ट की जरुरत होता है पासपोर्ट के बिना हम किसी देश को नही जा सकते है.देश की सुरख्या की दुस्ट्री कोण के ये बहत जरुरी होता है.

पासपोर्ट में आप की सारी जानकारी दर्ज रहेता है.इस के साथ साथ हमारी  फोटो भी रहेता है.पासपोर्ट के हमारी Identity है.

Read This: Passport Kaise Banaye Hindi Mein

Passport Kitne Prakar Ke Hote Hai:

भारत सरकार के द्वारा 3 प्रकार पासपोर्ट बनाया जाता है.सबका काम अलग अलग होता है.इन 3 प्रकार के  पासपोर्ट को उन का काम की हिसाब से  इनको 3 रंग से divided किया गया है.

1-नीले रंग:

नील रंग के पासपोर्ट हम जैसे आम-लोग इस्तिमाल करते है.देश से बहार जाने केलिए हम नीले रेंज के पासपोर्ट को बना सकते है.इस का cover नीले रंग का होता है.ये P type categogy में आता है .P का मातलब Personal होता है.

2-सफेद रंग:

इस टाइप के पासपोर्ट को सिर्फ सरकारी ऑफिसर को दिया है अगर वो किसी काम में बिदेश जाना चाहते है तो सफ़ेद रंग के पासपोर्ट उन् को दया जाता है.हमारे जैसे आम-लोग इस तरहा का पासपोर्ट बना  नही सकते है.इस का cover सफ़ेद रंग होता है.ये S टाइप category में आता है.S का मतलब Service है.

3- मैरून रंग:

मेरून रंग के पासपोर्ट सिर्फ VVIP को दिया जाता है.जैस की प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, MP(मेम्बर ऑफ़ parliament).इस पासपोर्ट का cover मैरून colour का होता है.ये D टाइप category में आता है.D का मतलब  Diplomatice है.

Khud Ka Passport Kaise Banaye:

दोस्तों अगर आप अपना खुद का पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आप भर बैठे अपना पासपोर्ट बना सकते है.पासपोर्ट आप ऑनलाइन और offine दोनों तरीके से  बना सकते है.पासपोर्ट बनाने केलिए आप को कुछ जरुरी document चाहिए में निचे बताया हूँ.

1. Aadhar Card

2. Pan Card

3. Voter Card

4. Passport SIZE Photo

5. Matriculation Certificate

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े Passport Kaise Banaye Hindi Mein.मेरे ये पोस्ट लास्ट तक पढने के बाद आप बड़ी आसानी के पासपोर्ट बना सकते है.

इस पोस्ट Passport Ko Hindi Mein Kiya Kahete Hai आप को कैसा लगा आप मुझे कमेंट में जरुर बनाये.अगर आप को और कुछ जानना है आप भी बता सकते है में आप को जरुर आंसर करूँगा.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment