Paytm Account Ko Delete Kaise Kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की paytm account ko delete kaise kare.आपको जरुर Paytm के बारे में पता होगा.

Paytm एक बहत बड़ी कंपनी है जो की आप के काम को बहत आसान कर देता है.अगर आप paytm को इस्तिमाल कर रहे है तो  कभी न कभी कुछ मुसीबात के कारण अपना अकाउंट को डिलीट करना पड़ेगा.

में आपको बतादू की paytm अकाउंट को डिलीट करने केलिए कोई आप्शन डायरेक्ट लिखा हुआ नही मिलता है इसलिए बहत सारे लोगो को पता नही होता है और वो अपना अकाउंट को डिलीट नही कर पाते है बहत सारे मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.

इस मुसीबात को ध्यान रखते हुआ  में इस पोस्ट आपके लिए लाया हूँ.इस पोस्ट में आपको सारे जानकारी दूंगा जिससे आप अपना अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे.

Paytm अकाउंट को डिलीट करने से पहेले आप को कुछ जानना बहत जरुरी है कियु की अगर ये सब आप नही जन कर अकाउंट को डिलीट कर देंगे तो आप का काफी नुकसान हो जायेगा.

Paytm अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप उस अकाउंट को फिर से active नही कर पाएंगे आप को फिर से एक नया अकाउंट बनाना पड़ेगा.

इसलिए आप थोडा सोच समज के अपना अकाउंट को डिलीट कीजिये.अगर आप को लगता है की  आप के लिए paytm बहत बड़ी मुसीबात हो गया है  तभी आपना अकाउंट को डिलीट करे.

Paytm Account Ko Delete Kaise Kare इस को जानने केलिए में आप को बस कुछ में निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना अकाउंट को डिलीट कर सकते है.

Read This: Paytm Kiya Hai Jankari Hindi Mein

Read This: Paytm Ka Malik Kaun Hai

Paytm Account Ko Delete Kaise Kare:

Paytm अकाउंट को डिलीट करने से पेहेले आप  कुछ बात को जरुर जानना जरुरी है जैसे की एक बार अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप फिर से अकाउंट को restore नही कर पाएंगे.अकाउंट के अन्दर सारा डाटा लूज़ हो जायेगा.

अगर आपका अकाउंट में paytm पेमेंट बैंक है तो वो भी बंद हो जायेगा.इस बात को ध्यान देते hua चलिए जानते है की paytm account ko delete kaise kare.

Step-1  सबसे पहेले  आप Paytm एप को ओपन करे.

Step-2  Paytm एप में Log In होने के बाद ऊपर Left Side में आप को 3 डॉट का आप्शन देखने को मिलेगा वहा क्लिक करे.

Step-3  उस के बाद आप  को बहत सारे आप्शन देखने को मिलेगा आप निचे देखे “24*7 Help & Support” में क्लिक करे.

Step-4  अब आप “Choose a service you need help with” में View All Services में क्लिक करे.उस के बाद आप “Profile Settings”  में क्लिक करे.

Step-5  उस के बाद आप आप “Chat with Us”में क्लिक करे.आप का अकाउंट से रिलेटेड आप को बहत सारे आप्शन देखने को मिलेगा.अगर आप आपना अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो I want to close/delete my account में क्लिक करे

उस के बाद आप को Paytm की तरफ से अकाउंट डिलीट से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन दिया जायेगा उस के निचे आप को “Close Account” देखने को मिलेगा वहा क्लिक करे.

आप अपना अकाउंट को डिलीट कियु करना चाहते है उस का कारण देने के बाद close my account में क्लिक करे.

उस के बाद आप का अकाउंट डिलीट हो जाएगा आप के नंबर में मेसेज भी मिल जायेगा,दोस्तों अगर आप के मन में ये सवाल था की paytm account ko delete kaise kare अब आप का उस का जवाब मिल गया होगा.

Final Word:

आज का इस पोस्ट पढने के बाद आपको जरुर पता चल गया होगा की paytm account ko delete kaise kare में आप को पुरे अछे तरीके से बताया हूँ.

अगर फिर भी इस टॉपिक से रिलेटेड आप का कोई सवाल है आप निचे कमेंट करके बताये में जरुर आप को आंसर करूँगा.इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर करे जिनको अपना Paytm Account Ko Delete Kaise Kare जानना है.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment