Snapdeal Ka Malik Kaun Hai दोस्तों snapdeal किया है ये आप को मालूम होगा.कियु की आप में से कुछ लोग इस को जरुर इस्तिमाल करे होंगे.
अगर आप नही जानते है आप के जानकारी केलिए में आप को बता दू snapdeal एक इंडियन Ecommerce कंपनी है बिलकुल flipkart, amazon की तरहा आप इस में कोई भी चीज़ को खरीद सकते है.
Snapdeal में आप बहत सारे चीज़ को आर्डर कर सकते है.जिस तरहा की सुबिधा आप flipkart, अमेज़न में पाते है उस तरहा सुबिधा snapdeal भी देता है. Snapdeal में आप अपने मन पसंद चीज़ को घर में बैठ कर आर्डर कर सकते है.
Snapdeal आप को फ़ास्ट डिलीवरी की सुबिधा और अच्छा कस्टमर केयर support की सुबिधा भी देता है.इंडिया में बहत सारे लोग snapdeal में आर्डर करते है कियु की बहत सारे चीज़ आप को बहत सस्ते में मिल जाता है.
आज में अगर आप को पुरे वर्ल्ड की बात करू ecommerce की सुदिधा लोगो को पसंद होने लगा है कियु की सब चाहते है घर में बैठ कर सामान खरीद ने केलिए इसलिए आज इंडिया में बहत सारे ऐसे नया नया ecommerce कंपनी धीरे धीरे मार्किट में लोच हो रहा है.
Table of Contents
Snapdeal Ka Malik Kaun Hai
Snapdeal की बारे में अब आप को पता चल गया लेकिन आप के मन में ये बीचार जरुर आता होगा की आखिर snapdeal ka malik kaun hai और ये किस देश का कंपनी है.कोई भी चीज़ को इस्तिमाल करने से पहेले हम को उसके बारे में पुरे जानकारी लेना बहत जरुरी है.
- Spam Score Kiya Hai Kaise Kam Kare
- Flipkart Account Ko Delete Kaise Kare
- Paypal Account Ko Delete Kaise Kare
अगर आप में से कुछ लोग इस के बारे में जानते है तो अच्छा बात है लेकिन अगर आप नही जानते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े आपको पुरे जानकारी में दूंगा.
दोस्तों snapdeal कंपनी का मालिक Kunal Bahl और Rohit Bansal है.कंपनी की सुरुआत से पहेले ये दोनों दोस्त थे.Kunal Bahl alumni of the Wharton school और Rohit Bansal Indian Institute Of Technology के छात्र थे.
Kunal Bahl नई देल्ही के रहेने वाले थे और Rohit Bansal मलोट, पंजाब के रहेने वाले थे.इन दोनों दोस्त का मुलाकात देल्ही पब्लिक स्कूल आर.के पुरम में हुआ था.उस के बाद इन दोनों दोस्त ने मिल कर 4 फरवरी 2010 को snapdeal की सुरुआत नई देल्ही में किये था.
दोस्तों आज की इस पोस्ट Snapdeal Ka Malik Kaun Hai आप को कैसा लगा मुझे जरुर बताये अगर इस से जुड़े आप के मन में कोई सवाल है कमेंट करके मुझे जरुर बताये.इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर करे.
Snapdeal कंपनी का मालिक कौन है ?
Snapdeal कंपनी का मलिक Kunal Bahl और Rohit Bansal है.
Snapdeal की सुरुआत कब हुआ था ?
4 फरवरी 2010 को snapdeal की सुरुआत हुआ था.
Snapdeal किस देश का कंपनी है ?
Snapdeal एक इंडियन कंपनी है.
Snapdeal हेड ऑफिस कहा है ?
Snapdeal की हेड ऑफिस नई देल्ही में है.