चलिए जानते है आज की इस पोस्ट में Mother’s Day 2022 Mein Kab Hai Mother’s Day Ka Itihas Kiya Hai.
दोस्तों आपने बहत सारे फेस्टिवल को बहत अच्छे से मनाते है लेकिन उन में से मदरर्स डे (मात्रु दिवस) भी एक है.
माँ एक ऐसा सब्ध है जिस की बारे में अगर में आप को बतायु पुरे दिन महीने साल लग जायेगा लेकिन खतम नहो हो सकता है.
मदरर्स डे एक ऐसा दिन है जिस दिन हम अपने माँ केलिए एक दिन निकाल के उन को सुभ कामनाये देते है.
माँ जो हर दिन हमारे लिए भगवान को फुकारती है हमारा अच्छा हो.इसलिए मदरर्स डे के दिन हम हमारे माँ केलिए भगवान के पास उन की दीर्घायु की प्राथना करते है.
जब बच्चा 7 महीने बाद दुनिया में आता है सबसे पहेले वो अपना माँ को ही देखता है.इन 7 महीने माँ ने अपने बच्चे को गोद में रखा हुआ था कितनी कठिन पीड़ा को सहते हुए अपने बच्चे को जन्म देता है.
इनती पीड़ा और दर्द को सहेते हुए फिर भी माँ एक ऐसा चीज़ है जो खुसी खुसी अपने संतान को जन्म देता है. मदरर्स डे में हम अपने माँ के साथ कुछ समय बिताते है और उनको कुछ गिफ्ट भी देते है.
जब माँ हमारे लिए हर दिन सोचता है तो उन केलिए एक दिन मदरर्स डे पर इनको खुस करने केलिए हम को पुरे तरीके से कोसिस करना पड़ता है.ऐसे तो कोई भी मन पसंद गिफ्ट उन को देने से वो बहत खुस हो जाते है.
कोई अच्छा सा महेंगा गिफ्ट देने से कोई माँ खुस नही हो जाता है बास मन में प्यार होना बहत जरुरी है.माँ का रुण कोई भी नही सूझ सकता है.Mother’s Day 2022 Mein Kab Hai Mother’s Day Ka Itihas.
Table of Contents
Mother’s Day 2022 Mein Kab Hai Mother’s Day Ka Itihas Kiya Hai
Mother’s Day 2022 Mein Kab Hai II मात्रु दिवस 2022 में कब है
दोस्तों इस साल यानि की 2022 महीने को मदरर्स डे कब है अगर आप ये जानना चाहते है तो चलिए जानते है डेरी किस बात की.
इस साल मदर डे 08 मई को पड़ रहा है.ये डेट सिर्फ इंडिया और कुछ देश में मनाया जाता है. हर साल मई महीने के दुरसे रविवार को मदर डे मनाया जाता है.
लेकिन कुछ ऐसे देश है जहा दुसरे तारिक को मदरर्स डे मनाया जाता है.जैसे की बोलीविया में 27 मई को मदरर्स डे मनाया जाता है.अगर हम बात करे अमेरिका (USA) की तो USA में भी 08 मई को मदरर्स डे मनाया जाता है.
दोस्तों मदर डे की इतिहास अमेरिका (USA) से जुडा है जिसकी जानकारी में कुछ समय के बाद आप को देने वाला हु.Mother’s Day 2022 Mein Kab Hai Mother’s Day Ka Itihas.
Mother’s Day Ka Itihas II मात्रु दिवस का इतीहास
दोस्तों अभी तक आप को पता चल गया होगा की मदरर्स डे 2022 में कब होगा, मदरर्स डे कब मनाया जाता है.लेकिन अब हम ये जानेंगे की आखिर मदरर्स डे का सुरुआत कब हुआ, मदर डे कियु मनाया जाता है.
- Passport Ko Hindi Mein Kiya Kahete Hai
- Photo Ki Background Remove Kaise Kare
- Whatsapp Paisa Kaise Kamata Hai
- 5 best google adsense alternative kiya hai
जैसा की में ने आप को पहेले बतया हुआ था की अमेरिका में मदरर्स डे का सुरुआत हुआ था.जिसकी कारण के आज पुरे देश में मदरर्स डे को मनाया जाता है.
अमेरिका की एक्टिविस्ट एना जार्विस अपने माँ को बहत प्यार करते है.एना की माँ ने उन को बहत सारा प्यार दिया जिसकी बजय से वो जिन्देगी भर अपने माँ के साथ रहेने केलिए सादी नही करे थे.
एना अपने माँ को सब कुछ मान लिये थे.उन की माँ की लालन पालन उन को बहत अच्छा लगा जिस की कारण से वो अपने माँ से दूर होना नही चाहते है.
लेकिन समय को कौन रोक सकता है एक समय आया जिस दिन एना की माँ ने दुनिया छोड़ कर चले गए और एना ने अपने माँ की यादो में पुरे जिंदगी गुजार ने को सोच.
ऐसे में कुछ दिन बाद अमेरिका में गृह युद्ध हुआ और युद्ध में बहत सैनिक घायल हुए.लेकिन एना ने उन सारे घायल सैनिक का माँ की तरह बहत अच्छे से केयर लिया.
इस बात को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति वूडरो विल्सन ने 08 मई 1914 में एक नया लॉ लागु किया.इस लॉ में लिखा की हर साल मई महीने की दुसरे रविवार को मात्रु दिवस मनाया जायेगा.
तब से लेके आज तक हर साल मई महीने की दुसरे रविवारको मात्रु दिवस यानि मदरर्स डे मनाया जाता है.इस साल भी मई महीने की दुसरे रविवार 08 मई को मात्रु दिवस मनाया जायेगा.
दोस्तों आज की इस पोस्ट Mother’s Day 2022 Mein Kab Hai Mother’s Day Ka Itihas आप को कैसा लगा मुझे जरुर बताये अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आप के मन में कोई भी सवाल है आप निच्चे कमेंट करे में आप का सवाल का जवाब देने केलिए कोसिस करूँगा.
Mother’s Day 2022 Date In India ?
दोस्तों 2022 इंडिया में Mother’s डे मई 08 तारिक रविवार को मनाया जायेगा.
इस साल mother’s डे कब मनाया जायेगा ?
इस साल मई 08 तारिक को mother’s day मनाया जायेगा.
मदरर्स डे की सुरुआत पहेले किस देश में हुआ था ?
मदरर्स डे की सुरुआत पहेले अमेरिका में हुआ था.
मदरर्स डे सबसे पहेले किस तारिक को मनाया गया था ?
मदरर्स डे की सुरुरत सबसे पहेले अमेरिका में 08 मई 1914 को हुआ था.