Photo Ki Background Remove Kaise Kare

दोस्तों स्वागत है सब का आज की इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की Photo Ki Background Remove Kaise Kare.

दोस्तों हम सबको फोटोग्राफी का सौक रहेता है कुछ लोग को फोटोग्राफी में professional होते है और कुछ लोग सोशल मीडिया में फोटो को अपलोड करके मजे लेते है.

सोशल मीडिया में आज कल लोगो अपने फोटो को बहत अच्छे से एडिटिंग करके अपलोड करते है किया अपने कभी उन का background को नोटिस किया है उन के background में आप कुछ अद्भुत चीज़ देखने को पाएंगे.

अगर आपने कभी उस background को नोटिस किया होगा तो आप जरुर सोचने लगे होंगे की ये इस तरहा का background उस की फोटो में कैसे आ गया जो कभी उस जगहा पर जा नही सकता.दोस्तों में आप को बता दू ये सब काम background  remover से हुआ है.

आप अपने फोटो को चाहे किसी भी जगह पर उठाए लेकिन आप उस का background remove करके आप कोई भी background दे सकते है.

अगर आप एक youtuber है तो background remover आप को बहत जरुरी पड़ेगा कियु की आप अपने thumbnail पे अपने फोटो का background remove करके दे सकते है.

में आप को निचे बताया हूँ कैसे कुछ सेकंड में आप अपने किसी भी फोटो का background remove कर सकते है.

इस method को इस्तिमाल करके आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, जिओ फ़ोन में किसी भी फोटो का Photo Ki Background Remove Kaise Kare जान सकते है.आपके पास सिर्फ इन्टरनेट कनेक्शन और इन्टरनेट ब्राउज़र का होना जरुरी है.

Photo Ki Background Remove Kiyu Kare:

Photo Ki Background Remove Kaise Kare दोस्तों ऐसे तो बहत सारे कारण हो सकता है फोटो से background करने का लेकिन ऐसे में बहत सारे जरुर काम होता इस की बजाये से हम को फोटो से background remove करने का जरुरत पड़ता है.

# दोस्तों अगर अपने एक फोटो उठाई है लेकिन उस का background आप को अच्छे से दिख नही रहा रहा है लेकिन आप को वो फोटो अच्छा लगता है इस समस्या में आप आपके फोटो का background को remove करके एक नया background लगा सकते है.

# अगर आप किसी जॉब केलिए अप्लाई करते है तो बहत सारे ऐसे जॉब होता है जिसको अप्लाई करने केलिए आप को उस के requirement के अनुसार फोटो को अपलोड करके अप्लाई करना पड़ेगा.
उस के लिए आप को अपना फोटो का background remove करना पड़ेगा.

दोस्तों ऐसे बहत सारे कारण है जिस केलिए आप को अपना फोटो का background रेमोवे करने केलिए जरुरत पड़ेगा.

Photo Ki Background Remove Kaise Kare:

में आप को जिस मेथड बतायुन्गा आप को कोई एप को डाउनलोड नही करना पड़ेगा बहत आसान से आप अपने Photo Ki Background Remove Kaise Kare जान सकते है .बहत सारे ऐसे एप है जो की अच्छे से काम नही करता है.

आप कोई भी software या application को भी डाउनलोड नही करना पड़ेगा जिससे की आप का कंप्यूटर का storage फुल हो जाये.

Read This:Affiliate Blog Kaise Banaye Full Jankari Hindi Mein

Read This:Photo Se Video Kaise Banaye

Step:1   सबसे पहेले आप आपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे.में आप को पहेले से  बताया था की आप को सिर्फ एक ब्राउज़र का अबश्यक है.

Step:2   उस के बाद ब्राउज़र का address bar में remove.bg दाल के सर्च करे.आप  background removal वेबसाइट remove.bg की official वेबसाइट में आ गए है.

Screenshot 18

Step:3   आप को “upload Image” का आप्शन देखने को मिलेगा वहा क्लिक करे और अपने फोटो को gallery से select करे जिस फोटो का background आप remove करना चाहते है.उस के बाद आप डाउनलोड कर सकते है.

अगर आप कोई और background को ऐड करना चाहते है तो “Edit” में क्लिक करे   आप को उस का आप्शन मिल जायेगा आप ऐड करके डाउनलोड कर सकते है.

Screenshot 19 1

सबसे अच्छा बात ये है की फ्री में आप सब कर सकते है इस वेबसाइट का इस्तिमाल करना बहत आसान है.बहत सारे यूजर इस वेबसाइट को इस्तिमाल कर रहे है.

आप भी इस को इस्तिमाल करके अपने फोटो का background  remove कर सकते है.अब आप को पता चल गया होगा की Photo Ki Background Remove Kaise Kare.

Last Baat:

दोस्तों आज की इस पोस्ट आप को कैसा लगा आप जरुर कमेंट करके बताये.मुझे उमीद है की में आप को बहत अच्छे से बताया हूँ आप मेरे इस पोस्ट पोस्ट Photo ki Background Remove Kaise Kare पढ़ के आप के मन में जो सवाल था वो अब ख़तम हो गया होगा.

आप मेरे इस पोस्ट Photo Ki Background Remove Kaise Kare अपने फ्रेंड, फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर करे कियु की मुझे थोडा motivation मिलेगा.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment