Find Best Domain Name For Your Website दोस्तों अगर ये सवाल आपके मन में है तो इस पोस्ट को आप जरुर पढ़े.एक अच्छा domain कैसे चुने अपने ब्लॉग केलिए.
दोस्तों किया आप एक ब्लॉगर बनना चाहते है अगर हा तो सबसे पहेले आप को एक ब्लॉग बनाने केलिए एक domain name चाहिए.
जो की आपके ब्लॉग का पहेचान यानि आप का खुद का ब्रांडिंग भी कहा जा सकता है.एक अच्छा सा domain name अगर नही चुनेंगे तो आगे जाकर आप को बहत मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.
बहत सारे ऐसे ब्लॉगर इस चीज़ के ऊपर ध्यान नही देते है बस ऐसे ही कुछ name अपने ब्लॉग का देते है और कुछ दिन बाद बहत मुसीबत का सामना करना पड़ता है.
दोस्तों एक ब्लॉग का name आप को ऐसा रहना है जिसका name बोलते ही आप का name भी याद रहे.
आप चाहे जो भी business को देखिये सब का name जरुर होगा कियु की अगर आप name नही रख्नेगे लोग आप तक नही पहंच पाएंगे जिसे की में एक उदाहरन ले लेता हूँ गूगल की name बोलने पर लोगो को पता चल जाता है की उस का काम किया है और वो किया करता है.
उस तरह facebook,instagram और twitter अदि का name सुनते ही लोगो को पता चल जाता है ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है.
उस तरह आप के ब्लॉग केलिए आप एक अच्छा name चुनना होगा जिस को की आगे जाके आप एक ब्रांड के name बना सकते है.
में आप को निचे बताया हूँ ब्लॉग केलिए अच्छा domain name कैसे चुने आप उस को जरुर पढ़े आप को कुछ आईडिया मिल जायेगा.
Table of Contents
Domain Name Kiya Hai:
आप इन्टरनेट में कोई भी वेबसाइट को विजिट जरुर करे होंगे.आप जरुर उन का URL को देखे होंगे.उस url को domain name कहा जाता है.
हर दिन WWW(World Wide Web) में लाखो domain ख़रीदा जाता है.हर domain name IPv4 के address में आता है.
जैसे Google का IP address 216.58.197.78 जिसको की याद रखना मुस्किल है इसलिए सारे वेबसाइट का एक domain name है.जिसको भी बड़ी आसन से कोई भी यद् रख सकता है और access कर सकता है.
https://www.google.com/ एक domain name है उस का फॉर्मेट ये है.
HTTP-Hyper Text Transfer Protocol
WWW-World Wide Web
Google-Domain Name
.COM-Extension
दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा की Domain Name Kiya Hai अब चलिए जानते है की Find Best Domain Name For Your Website.
Read This:Affiliate Blog Kaise Banaye Full Jankari Hindi Mein
Read This:RIP Ka Full Form Kiya Hai Full Jankari Hindi Mein
Blog Keliye Best Domain Name Kaise Chune:
Find Best Domain Name For Your Website दोस्तों एक अच्छा सा domain name choose करने केलिए आप को में एक अच्छा सा tool बतायुन्गा जिसके की आप अछे से research कर सकते है.
सबसे पहेले आप जो भी niche में अपना blog बनाना चाहते है वो decide करे उस के बाद आप अपने किसि भी ब्राउज़र में leandomainsearch इस वेबसाइट को ओपन करे और अपना keyword डाले.
आपके सामने बहत सारे लिस्ट आ जायेगा आप खुद manually जिस name आप को अच्छा लगता है आप select कर सकते है लेकिन उससे पहेले आप को कुछ ऐसे चीज़ को ध्यान में रखते हुआ domain name सेलेक्ट करना जरुरी है.
में आप को निचे ऐसे 7 point बताया हूँ आप उस को भी ध्यान रखे और Find Best Domain Name For Your Website.
1#Keyword Ka Use Kare:
अगर आप एक कोई भी niche में अपना ब्लॉग बना रहे है तो उस का keyword जरुर दीजिये.अगर आप एक technology से रिलेटेड ब्लॉग बनाना चाहते है तो इस तरह से domain name चुने जैसे की technokhabar, technodunia.
2#Brand Name Use Na Kare:
कोई भी ब्रांड name का इस्तिमाल ना करे कियु की अगर आप कोई भी ऐसे ब्रांड name domain के साथ अपना domain को ऐड करके खरीद लिया या उस से मिलता जुलता कोई name तो आप को उस के बदले strike लग सकता है और गूगल आपके domain को block भी कर सकता है.
इसलिए जो सब पहेले से ब्रांड name है गूगल, फेसबुक, ट्विटर, ऐसे बहत सारे बड़े बड़े कंपनी का name इस्तिमाल ना करे.
3#Short Name Use Kare:
Domain name ऐसा चुने जो की कम से कम 3-4 वर्ड के अन्दर हो इस से ज्यादा वर्ड का इस्तिमाल ना करने का जरुर try करे.आप के domain अगर बहत ज्यादा वर्ड का हो जायेगा वो आसन से ज्याद नही रहेगा.इसलिए हमेसा ऐसा domain चुने को की लोगो को याद रहे.
4#Numerical Character Use Na Kare:
आप ये गलती कभी नही करना कोई भी Numerical Character domain में इस्तिमाल नही करना कियुकी इस में बहत सारे मुस्किल भी आ सकता है.Numerical Character domain में देने से कुछ अच्छा नही लगेगा.
5#Use Top Level TLD Domain:
दोस्तों हमेसा आप को TLD domain इस्तिमाल करना है जैसे की .com, .in उस तरह कियु की इस में आप को जल्दी से रैंक मिल सकता है और अगर आप कोई specify देश को target कर रहे है आप को उस देश का domain extension इस्तिमाल करना होगा.
6#Bolne se asan Rahe OR Yaad Rahe:
आप को हमेसा एक ऐसा domain चुनना है जो की बोलने में आसन रहे और याद रहे कियु की अगर आप कुछ ऐसा domain चुन लेंगे जिसको की लोग याद नही रख पाएंगे तो आप को direct ट्रैफिक नही मिल सकता है.
अगर लोग आपके ब्लॉग का name याद रखेंगे अगर उन को कुछ पता करना है तो वो आपके ब्लॉग को डायरेक्ट सर्च करके आ सकते है.
7#Target Your Niche Match Name:
हमेसा आप के नीच से रिलेटेड domain चुने कियु की अगर आप का domain name एक technology से मिलता जुलता है और आप उस ब्लॉग में cooking से रिलेटेड content डाल रहे है तो वो सब अच्छा नही लगेगा आप के यूजर केलिए.
आप को ऐसा name रहना होगा जैसे की आप का ब्लॉग का name देखते ही लोगो को पता चल जायेगा की आप का ब्लॉग किस niche से रिलेटेड है.
में जो स्टेप दिया आप को दिया हूँ उस से पढ़ के Find Best Domain Name For Your Website इस टॉपिक से related सवाल अब दूर हो गया होगा.
Last Word:
मुझे उमीद है आज की इस पोस्ट Find Best Domain Name For Your Website पढ़ने बाद आप अपने ब्लॉग केलिए एक अच्छा सा domain चुन सकते है
और अपने ब्लॉग को एक ब्रांड name बना सकते है.आप किसी भी बुस्सिनेस केलिए एक अच्छा domain भी चुन सकते है.
मेरे इस पोस्ट को पढने के बाद आप को अछे से पता चल गया होगा.में दिया हुआ 7 पॉइंट को याद रहते हुआ आप एक अच्छा सा domain रिसर्च करके खरीद सकते है.अगर इस पोस्ट आप को अच्छा लगा आप जरुर शेयर करे.
दोस्तों इस पोस्ट को पढने केलिए सुक्रिया इस तरहा हम आप केलिए अच्छे पोस्ट हमारे इस ब्लॉग में लाते रहेंगे और उस को पढके आप को कुछ सिखने को मिलेगा.