IPL 2022 Keliye Ticket Kaise Book Kare

दोस्तों में स्वागत करना हु आज की और एक नया पोस्ट में इस पोस्ट में हम जानेगे की IPL 2022 Keliye Ticket Kaise Book Kare, आईपीएल टिकेट प्राइस 2022, IPL 2022 Ticket Price List.

दोस्तों और कुछ दिन बाद क्रिकेट की दीवाने का इंतिजार ख़तम होने जा रहा है.हर साल की तरहा इस साल भी आईपीएल सीजन 15 सुरु होने जा रहा है.आईपीएल को देखने केलिए लोगो के अन्दर कितना जोस रहेता है.

दोस्तों में आप को बता दू क्रिकेट इतना पोपुलर हो गया है की सिर्फ लड़के नही लडकिया भी क्रिकेट देखने केलिए बहत ज्यादा पागल होते है.

इस साल आईपीएल में अच्छा मुकवाला होने भी जा रहा है कियु की इस साल आईपीएल में 8 नही बलकी 10 टीम खेल रहे है.इस साल आईपीएल में  2 नए टीम को लगा गया है.

IPL 2022 Keliye Ticket Kaise Book Kare

दोस्तों में आप को बता दू की अगर आप आईपीएल 2022 को देखना चाहते है तो आप घर बैठे अपना मोबाइल या टीवी में देख सकते है.लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे लोग होते है वो मोबाइल या टीवी में देखना पसंद नही करते है.

अपने पसंद की टीम या फिर प्लेयर को देखने केलिए उन को क्रिकेट की स्टेडियम में जाना पड़ता है वह वो अपना टीम या फिर अपना पसंद की प्लेयर को cheer up करते है और बहत आनंद पते है.लेकिन दोस्तों स्टेडियम में क्रिकेट देखने केलिए आप को टिकेट बुक करना पड़ेगा.

ऐसे में आप सोच रहे है की IPL 2022 Keliye Ticket Kaise Book Kare इस का जवाब में कुछ समय के अन्दर देने वाला हु आप पोस्ट को लास्ट तक पड़ते रहिये.

IPL 2022 टिकेट बुकिंग आप दो तरीके से कर सकते है.पहेला तरीका  ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन लेकिन अगर आप घर पैठे ऑनलाइन टिकेट बुक करना चाहते है तो आप को ऑनलाइन वाला सेलेक्ट करना पड़ेगा.ऑफलाइन टिकेट बुकिंग करने केलिए आप को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

दोस्तों घर बैठे  ऑनलाइन टिकेट बुक करने केलिए आप को कुछ ऐसे  वेबसाइट है जहा  से आप कर सकते है.जैसे की BookMyShow, Paytm, Iplt20, Eventsnow, Insider, Ticketgenie.इस सारे वेबसाइट से आप ऑनलाइन टिकेट बुक कर सकते है जिसके लिए BCCI इन सभी वेबसाइट का लिस्ट announce किया है.

SL No.WebsiteLink
1.PayTMVISIT HERE
2.BookMyShowVISIT HERE
3.IplT20VISIT HERE
4.EventSnowVISIT HERE
5.InsiderVISIT HERE
6.TicketGenieVISIT HERE
IPL 2022 Keliye Ticket Kaise Book Kare

IPL 2022 Keliye Ticket Price

दोस्तों में आप को बता दू की आईपीएल २०२२ केलिए ऑनलाइन टिकेट प्राइस अलग अलग होता है.सभी टीम का टिकेट प्राइस अलग अलग होता है.

  • Chennai Super King टिकेट की कीमत 500 से 1000 INR.
  • Mumbai Indians टिकेट की कीमत 800 से 8000 INR.
  • Kolkata Knight Rides टिकेट की कीमत 400 से 800 INR.
  • Rajasthan Royals टिकेट की कीमत 500 से 15000 INR.
  • Delhi Capitals टिकेट की कीमत 750 से 14500 INR.
  • Kings XI Punjab टिकेट की कीमत 950 से 8500 INR.
  • Sunrisers Hyderabad टिकेट की कीमत 500 से 4000 INR.
  • Royal Challengers Bangalore टिकेट की कीमत 1750 से 35000 INR.
SL No.Ticket RatesSeat Blocks
1.400Block C1, D1, F1, G1, H1, K1
2.500Block B1, D, E, F1, G, H, J, L1
3.800Block F
4.1000Block C and K
5.1800Block L
6.2100Block B
7.3000Block CLUBHOUSE UPPER
8.9000Block CLUBHOUSE LOWER
IPL 2022 Keliye Ticket Kaise Book Kare

IPL 2022 Kitne Stadium Mein Hoga

दोस्तों इस साल vi आईपीएल सीजन 15  सभी मैच  इंडिया में होने वाला है.इंडिया में ऐसे 10 स्टेडियम को सेलेक्ट किया गया है.दोस्तों में आप को बता दू की आईपीएल 2022 का पहेले मैच Chennai Vs Kolkata Knight Riders 26 March को Wankhede Stadium Mumbai में होगा.

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है उस सारे स्टेडियम का नाम और जगहा आप को बताने केलिए में निचे दिया हु.

  • Wankhede Stadium (मुंबई)
  • Arun Jaitley Stadium (न्यू डेल्ही)
  • Holkar Cricket Stadium (इंदौर, मध्य प्रदेश)
  • Sawai Mansingh Stadium (जयपुर, राजस्थान)
  • Rajiv Gandhi Internation Cricket Stadium (हैदराबाद, तेलन्गाना)
  • Barsapara Cricket Stadium ( आसाम)
  • M.A. Chidambaram Stadium (चेन्नई, तमिलनाडू)
  • Inderjit Singh Bindra Stadium (पंजाब)
  • Eden Gardens Kolkata (कोलकाता)
  • M. Chinnawamy Stadium (बैंगलोर)

दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा IPL 2022 Keliye Ticket Kaise Book Kare इस के साथ साथ में आप को बताया हु की आईपीएल २०२२ की टिकेट प्राइस.फिर मिलते है और एक नया पोस्ट के साथ.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment