Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika

दोस्तों स्वागत करता हूँ आज की एक नया पोस्ट में इस पोस्ट में जानेंगे की हम कैसे 5 तरीके से पैसा कमा सकते है.दोस्तों ऐसे तो पैसा कमाने का बहत सारे तरीका है लेकिन ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए हम जानेगे.

ऑनलाइन पैसा कमाने का बहत सारे तरीका है लेकिन उन में से 5 तरीका में आप को बतायुंगा जिसको जानके आप घर बैठे पैसा कमा सकते है.

दोस्तों अगर आप पढायी कर रहे है और उस के साथ साथ आप कुछ पैसा कमाना चाहते है तो ऑनलाइन सबसे अच्छा तरीका है .

अभी चलिए जानते है की Five Ways To Earn Money Online, Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika पुरे स्टेप by स्टेप आप निचे पढ़ सकते है और पढने साथ साथ सुरुआत कर सकते है.

Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika

ऑनलाइन पैसा कमाने का बहत सारे तरीका है लेकिन Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika में आप को बतायुंगा.ये सब तरीका को आप full time या फिर part time कर सकते है.चलिए जानते है की Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika.

Freelancing:

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो Freelancing एक बहत बड़ी option है.Freelancing से आप बहत अच्छा पैसा कमा सकते है और ये एक legal तरीका है.

वैसे तो freelancing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप पढाई के साथ साथ पैसा कमा सकते है.आप चाहे तो उस को part time भी कर सकते है.

लेकिन दोस्तों freelancing करने केलिए आप के पास कुछ skills होना भी जरुरी है.जैसे की वेबसाइट डिजाईन, फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग, Logo डिजाईन ऐसे बहत सारे niche है.आप को जो भी skill बहत अच्छे तरीके से  आना बहत जरुरी है.

दोस्तों अगर आप  सोच रहे है की आप के पास कोई skill नही है या फिर आप कहा freelancing करेंगे. इस का जवाब में आप को कुछ  टाइम के अन्दर बता दूंगा.

सबसे पहेले का जवाब ये है की अगर आप के पास कोई भी skill नही है तो कुछ ऐसे भी skill है जिसके लिए आप को कुछ भी सीखना नही पड़ेगा.जैसे की उदाहरन स्वरुप फोटो की background remove करना.

इस skill आप को सीखना नही पड़ेगा  बहत सारे ऐसे एप है जिसकी मदत से  कुछ टाइम के अन्दर बड़ी आसानी से कर सकते है.

लेकिन दोस्तों अगर आप को कुछ skill सीखना चाहते है  उसके लिए आप  ऑनलाइन में कोर्स करके सिख सकते है या फिर youtube से फ्री में सिख सकते है.

उस के बाद बात आता है की आप freelancing कहा पर करे दोस्तों उस केलिए बहत सारे ऐसे वेबसाइट  है.

जहा पर  आप अपना skill को sell करके पैसा कमा सकते है.Freelancing के बारे में फुल डिटेल्स में जानने केलिए इस पोस्ट को जरुर पढ़े Freelancing Kiya Hai Kaise Kare.

Blogging:

Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika में से ब्लॉग्गिंग भी एक अच्छा तरीका है.अभी अगर में इन्टरनेट की बात करू हर दिन बहत सारे नया नया ब्लॉग बनाया जाता है.

ऐसे तो मान जाये की ब्लॉग्गिंग अभी  बहत compedition  हो गया है.बहत सारे  ब्लॉगर अभी ब्लॉग्गिंग कर रहे है.

ब्लोग्गिंग से आप बहत अच्छा पैसा कमाने के साथ आप एक ब्रांड नाम भी बना सकते है.ब्लॉग्गिंग करने केलिए आप को सिर्फ एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत होता है.उस के बाद आप उस में पोस्ट लिख के publish करेंगे.

उस के बाद आप को कुछ जानकारी भी जरुरत होता है.जैसे की आप को पोस्ट लिखना आना बहत जरुरी है.में  अगर आप को सच बतायु बहत सारे नया ब्लॉगर सुरुआत में ये गलती करते है.

उनको आर्टिकल लिखना नही आता है और दुसरो की ब्लॉग से कॉपी करके अपना ब्लॉग में content डालते है.इस्सलिये उनको आगे बहत समाश्या होता है और  ब्लॉग बंद हो जाता है.

फिर वो ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है.लेकिन ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने केलिए आप को बहत हिमत और passence की जरुरत होता है और आप को आर्टिकल लिखना अच्छा लगता होगा.

ब्लॉग्गिंग से आप एक दिन में पैसा कमा नही सकते है.Blogging Takes Time To Earn Money.लेकिन कितना टाइम लगेगा ये कोई नही बता सकते है.

ब्लॉग्गिंग का बहत सारा niche है जैसे की food ब्लॉग, Make Money Online, Technology ऐसे हजारो है.जो भी niche में आर्टिकल लिखना का काबिलियत आप के पास है आप उस niche का ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है.

Affiliate Marketing:

Affiliate Marketing  से पैसा कैसे कमाए ये जानने से पहेले आप को ये जानना बहत जरुरी है की affiliate marketing  होता किया है.दोस्तों affiliate marketing में आप दुसरो की प्रोडक्ट को sell करके कुछ commission कमा सकते है.Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika

 आप मुझे ये पूछेंगे की कितना commission  और कितना पैसा कमा सकते है.इस का जवाब में में आप को कुछ बता नही सकता हु. कियु की इस का कोई लिमिट नही होता है.

ये depend करता है की आप कोनसा प्रोडक्ट को promote कर रहे है.Commission जानने केलिए आप को देखना पड़ेगा ये already लिखा होता है.

Affliate Marketing   पैसा कमाने की भीड़ में भी बहत आगे है.बहत सारे Affiliate Marketer इंडिया और इंडिया के बहार भी है.जो अच्छा Affiliate Marketing  करते है और अच्छा पैसा भी बनाते है.

Affiliate Marketing  एक ऐसा तरिका है जहा से आप कम समय के अन्दर बहत अच्छा पैसा कमा सकते है. Affiliate Marketing  आप बहत तरीके से कर सकते है.

जैसे की आप एक ब्लॉग को बनाके किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और विडियो की माध्यम से भी आप प्रमोट कर सकते है और ईमेल मार्केटिंग भी कर सकते है.

अगर आप को जानना चाहते है की Affiliate Marketing  ब्लॉग कैसे कमाए तो ये पोस्ट को जरुर पढ़े Affiliate Blog Kaise Banaye Full Jankari Hindi Mein

Youtube:

आज youtube दुनिया का सबसे बड़ा विडियो streamming प्लेटफार्म बन गया है.दुनिया की बियक्ति चाहे जो को कोने में बैठा हो वो youtube खोल के बैठा होता है.Youtube विडियो में हर दिन million million views आता है.

लेकिन दोस्तों इस सब में आप को एक बात जानके बड़ा हैरानी होगी की youtube में जो creater होते है मतलब हम जिसका विडियो देखते है वो सब टाइम बर्बाद करके फ्री में विडियो नही बनाते है. उस के लिए उन को youtube हर महीने पैसा भी देता है.

हम जी आप बिलकुल सही सुने कोई अपना टाइम बर्बाद करके youtube विडियो तो नही बनाएगा.दोस्तों आज का टाइम में youtube में बहत creater  है जिनका अच्छा subscriber है और अच्छा views भी आता है.

जिनको youtube आज एक सुपरस्टार बना दिया है और वो youtube से लाखो लाखो पैसा कमा रहे है.Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika

अगर आप भी youtube से पैसा कमाना चाहते है और एक फेमस youtuber बनना चाहते है तो आप को अपना एक youtube चैनल बना सकते है.

ऐसे तो अगर बात करे youtube की तो इस में ब्लॉग्गिंग की तरहा आप को एक niche में काम करना पड़ेगा.

बहत सारे youtube चैनल है जहा आप को सिर्फ technology का विडियो मिलता होगा कियु की वो चैनल जिसका है वो technology niche पर काम करता है.

उस तरह बहत सारे niche है जिस भी niche में काम करने केलिए आप के अन्दर काबिलियत है आप वो चुन सकते है.

Online Teaching:

अगर आप को बहत अच्छा पढाना आता है मतलब अगर आप के पास कोई बीसय पर अच्छा जानकारी है तो आप बचो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है या फिर आप अपना खुद का कोर्स बनाके sell कर सकते है.

बहत सारे प्लेटफार्म है जहा पे आप अपना खुद का कोर्स बनाके sell कर सकते है जैसे की udemy और दोस्तों आप बहत अच्छा पैसा कमा सकते है.

Last Word:

दोस्तों आज की इस पोस्ट Online Paisa Kamane Ka 5 Tarika आप को कैसा लगा आप जरुर बताये.मुझे उम्मीद है आप को इस पोस्ट बहत अच्छा लगा होगा.दोस्तों आने वाले दिने में ऐसे ही और भी पोस्ट लाता रहूँगा जिसको आप पढके बहत कुछ सिख सकते है.

Share on:

Hii there my name is Gyana Ranjan. My goal is help people to start their blog and make money online. I am a freelancer last 3 years. I also provide digital services like website Design, On-page, Off-page SEO and many more. You can learn more thing on my this blog.

Leave a Comment